Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Raksha Bandhan 2024 Wishes: इन संदेश के द्वारा बहन को दें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं, रिश्ते में आएगी खुशहाली

रक्षाबंधन भाई और बहन के प्यार का प्रतीक है। इस दिन भाई अपनी बहन को विशेष उपहार देते हैं। इसके अलावा इस खास अवसर पर एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी देते हैं। ऐसे में इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज जिन्हें आप अपनी बहन और करीबियों आदि को भेज कर इस पर्व की शुभकामनाएं (Raksha Bandhan Wishes) दे सकते हैं।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Mon, 19 Aug 2024 06:15 AM (IST)
Hero Image
Raksha Bandhan 2024 Message: रक्षाबंधन के प्यार भरे बधाई संदेश

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Raksha Bandhan 2024 Wishes Quotes Messages in Hindi: पंचांग के अनुसार, आज यानी 19 अगस्त को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। इस त्योहार के आने के भाई और बहन बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस शुभ अवसर पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं और तिलक करती हैं। ऐसे में भाई, बहन को उपहार देता है। अगर आप अपनी बहन को खुश करना चाहते हैं, तो इन संदेश के द्वारा उन्हें रक्षाबंधन की शुभकामनाएं जरूर दें।  

रक्षाबंधन के शुभकामना संदेश (Raksha Bandhan Quotes)

सबसे अलग हैं भैया मेरा

सब से प्यारा है भैया मेरा

कौन कहता हैं खुशियां ही सब होती हैं जहां में

मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा

हैप्पी 2024 रक्षाबंधन


यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan पर इन गलतियों को करने से भाई-बहन के रिश्ते में आ सकती है दरार, जानें क्या करें और क्या न करें?

आसमान पर सितारे हैं जितने,

उतनी जिंदगी हो तेरी..

किसी की नज़र न लगे,

दुनिया की हर ख़ुशी हो तेरी..

रक्षाबंधन के दिन भगवान से

बस यह दुआ है मेरी

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


कच्चे धागों से बनी पक्की डोर है राखी,

प्यार और मीठी शरारतों की होड़ है राखी,

भाई की लंबी उम्र की दुआ है राखी,

बहन के स्नेह का पवित्र प्रतीक है राखी।

रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई


लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,

सूरज की किरणें खुशियों की बहार,

चांद की चांदनी अपनों का प्यार,

मुबारक हो आपको राखी का त्योहार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


रंग बिरंगे मौसम मे सावन की घटा छाई खुशियों की

सौगात लेकर बहना, राखी बांधने आई बहन के

हाथों से सजे भाई की कलाई सदा खुश रहें,

बहन और भाई

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं


चंदन का टीका रेशम का धागा

सावन की सुगंध बारिश की फुहार

भाई की उम्मीद बहना का प्यार

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

अनोखा भी है,निराला भी

तकरार भी है तो प्रेम भी है

बचपन की यादों का पिटारा है,

भाई बहन का यह प्यारा रिश्ता है

रक्षाबंधन की शुभकामनाएं


राखी का त्योहार है

हर तरफ खुशियों की बौछार है,

बंधा एक धागे में

भाई बहन का अटूट प्यार है।

रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2024: इन तीन चीजों का प्रतीक हैं राखी में बांधी गई गांठें, बांधने से पहले जरूर जान लें इनका महत्व