Ramlala Pran Pratishtha: पुष्पाधिवास एवं फलाधिवास पर दुर्लभ 'शुभ' योग समेत बन रहे हैं ये 6 अद्भुत संयोग
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व यानी 20 जनवरी को पुष्पाधिवास शर्कराधिवास और फलाधिवास पर शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 11 बजकर 06 मिनट तक है। इस दिन शुभ योग के बाद शुक्ल योग का निर्माण होगा। इस योग का निर्माण 21 जनवरी को सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक है। इन योग के दौरान ही अनुष्ठान किए जाएंगे।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 18 Jan 2024 12:26 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Ramlala Pran Pratishtha: भारतवर्ष के लिए पौष माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि यानी 22 जनवरी का दिन बेहद मंगलकारी है। इस शुभ तिथि पर अयोध्या स्थित राम मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। भगवान श्रीराम की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा हेतु सात दिवसीय अनुष्ठान किए जा रहे हैं। इसी क्रम में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व यानी 20 जनवरी को पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास किए जाएंगे। ज्योतिषियों की मानें तो फलाधिवास और पुष्पाधिवास पर दुर्लभ शुभ योग समेत 6 अन्य लाभकारी योग बन रहे हैं। इन योग में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हेतु पुष्पाधिवास किया जाएगा। आइए, इन योग के बारे में विस्तार से जानते हैं-
यह भी पढ़ें: रामलला प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर दुर्लभ 'इंद्र' योग समेत बन रहे हैं ये 7 अद्भुत संयोग
शुभ योग
रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से दो दिन पूर्व यानी 20 जनवरी को पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास पर शुभ योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 11 बजकर 06 मिनट तक है। इस दिन शुभ योग के बाद शुक्ल योग का निर्माण होगा। इस योग का निर्माण 21 जनवरी को सुबह 09 बजकर 47 मिनट तक है। इन योग के दौरान ही अनुष्ठान किए जाएंगे।रवि योग
पुष्पाधिवास, शर्कराधिवास और फलाधिवास के दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण 20 जनवरी को सुबह 07 बजकर 14 मिनट से हो रहा है, जो 21 जनवरी की रात 03 बजकर 09 मिनट तक है। रवि योग में शुभ कार्य कर सकते हैं।
शुभ करण
शर्कराधिवास और फलाधिवास पर तैतिल और गर दोनों करण का निर्माण हो रहा है। तैतिल करण का निर्माण सुबह बेला में है। वहीं, गर करण का निर्माण संध्याकाल 07 बजकर 26 मिनट तक है।सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय - सुबह 07 बजकर 14 मिनट परसूर्यास्त - शाम 05 बजकर 50 मिनट परचन्द्रोदय- दोपहर 01 बजकर 06 मिनट परचंद्रास्त- देर रात 03 बजकर 26 मिनट पर