Mithun Sankranti 2024: रवि योग समेत इन 03 शुभ योग में मनाई जाएगी मिथुन संक्रांति, प्राप्त होगा कई गुना फल
सनातन धर्म में संक्रांति तिथि पर स्नान-ध्यान पूजा जप-तप और दान-पुण्य किया जाता है। इस दिन साधक स्नान करने के बाद श्रद्धा भाव से सूर्य देव की पूजा करते हैं। धार्मिक मत है कि सूर्य उपासना करने से करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। साथ ही आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होता है। इस दिन महेश नवमी भी है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Wed, 12 Jun 2024 01:43 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Mithun Sankranti 2024: ज्योतिषीय गणना के अनुसार, 15 जून को मिथुन संक्रांति है। इस दिन आत्मा के कारक सूर्य देव वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर करेंगे। अतः 15 जून को मिथुन संक्रांति मनाई जाएगी। सनातन धर्म में संक्रांति तिथि पर स्नान-ध्यान, पूजा, जप-तप और दान-पुण्य किया जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो मिथुन संक्रांति तिथि पर रवि योग का संयोग बन रहा है। इसके अलावा, शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है। इन योग में सूर्य उपासना करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी। साथ ही सभी प्रकार के रोग और कष्ट दूर हो जाएंगे। आइए, इन योग के बारे में जानते हैं-
रवि योग
मिथुन संक्रांति तिथि पर रवि योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 08 बजकर 14 मिनट से हो रहा है, जो दिन भर है। इस योग का समापन 16 जून को सुबह 05 बजकर 23 मिनट पर हो रहा है। ज्योतिष रवि योग को बेहद मंगलकारी मानते हैं। इस योग में सूर्य उपासना करने से साधक को आरोग्य जीवन का वरदान प्राप्त होगा।शिववास योग
मिथुन संक्रांति पर शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है। इस दिन देवों के देव महादेव कैलाश पर जगत जननी मां पार्वती के साथ विराजमान रहेंगे। भगवान शिव 16 जून को देर रात 02 बजकर 32 मिनट तक मां गौरी के साथ रहेंगे। इस दौरान भगवान शिव का अभिषेक करने से घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली आती है।