Pitru Paksha 2023: पितृ पक्ष के दौरान करें पितृ कवच और स्तोत्र का पाठ, सभी संकटों से मिलेगी निजात
Pitru Paksha 2023 ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में पितृ दोष लगने पर जातक को जीवन में ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अतः पितरों का प्रसन्न रहना जरूरी है। पितृ के प्रसन्न रहने पर जातक को सुख समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है। अगर आप भी पितरों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो पितृ पक्ष के दौरान पितृ कवच और स्तोत्र का पाठ करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Mon, 25 Sep 2023 05:44 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क । Pitru Paksha 2023: सनातन धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। इस दौरान पितृ धरती पर आते हैं। अतः पितरों की पूजा की जाती है। इस वर्ष 29 सितंबर से लेकर 14 अक्टूबर तक पितृ पक्ष है। सनातन पंचांग के अनुसार, अश्विन माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी। अतः पितृ पक्ष का प्रारंभ 29 सितंबर से हो रहा है। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में पितृ दोष लगने पर जातक को जीवन में ढेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अतः पितरों का प्रसन्न रहना जरूरी है। पितृ के प्रसन्न रहने पर जातक को सुख, समृद्धि और यश की प्राप्ति होती है। अगर आप भी पितरों का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, तो पितृ पक्ष के दौरान प्रातः काल में पितृ कवच और स्तोत्र का पाठ करें।
अर्चितानाममूर्तानां पितृणां दीप्ततेजसाम् ।नमस्यामि सदा तेषां ध्यानिनां दिव्यचक्षुषाम्।।
इन्द्रादीनां च नेतारो दक्षमारीचयोस्तथा ।सप्तर्षीणां तथान्येषां तान् नमस्यामि कामदान् ।।
मन्वादीनां च नेतार: सूर्याचन्दमसोस्तथा ।तान् नमस्यामहं सर्वान् पितृनप्युदधावपि ।।नक्षत्राणां ग्रहाणां च वाय्वग्न्योर्नभसस्तथा ।द्यावापृथिवोव्योश्च तथा नमस्यामि कृताञ्जलि:।।देवर्षीणां जनितृंश्च सर्वलोकनमस्कृतान् ।अक्षय्यस्य सदा दातृन् नमस्येहं कृताञ्जलि: ।।प्रजापते: कश्पाय सोमाय वरुणाय च ।योगेश्वरेभ्यश्च सदा नमस्यामि कृताञ्जलि: ।।
नमो गणेभ्य: सप्तभ्यस्तथा लोकेषु सप्तसु ।स्वयम्भुवे नमस्यामि ब्रह्मणे योगचक्षुषे ।।सोमाधारान् पितृगणान् योगमूर्तिधरांस्तथा ।नमस्यामि तथा सोमं पितरं जगतामहम् ।।अग्रिरूपांस्तथैवान्यान् नमस्यामि पितृनहम् ।अग्रीषोममयं विश्वं यत एतदशेषत: ।।ये तु तेजसि ये चैते सोमसूर्याग्रिमूर्तय:।जगत्स्वरूपिणश्चैव तथा ब्रह्मस्वरूपिण: ।।तेभ्योखिलेभ्यो योगिभ्य: पितृभ्यो यतामनस:।
नमो नमो नमस्तेस्तु प्रसीदन्तु स्वधाभुज ।।