Pitru Paksha 2023: रोजाना पूजा के समय करें इस कवच का पाठ, पितृ दोष से मिलेगी राहत
Pitru Paksha 2023 सनातन शास्त्रों में निहित है कि पितृपक्ष में पितरों की आत्मा धरती लोक पर आती है। अतः पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि पितरों के आशीर्वाद से जातक अपने जीवन में तरक्की और उन्नति की मार्ग पर अग्रसर रहता है। वहीं पितरों के अप्रसन्न होने पर व्यक्ति को जीवन में ढ़ेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 27 Jun 2023 03:11 PM (IST)
नई दिल्ली, अध्यात्म डेस्क | Pitru Paksha 2023: हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर वर्ष भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से लेकर आश्विन माह की अमावस्या तिथि तक पितरों की पूजा-उपासना की जाती है। सनातन शास्त्रों में निहित है कि पितृपक्ष में पितरों की आत्मा धरती लोक पर आती है। अतः पितृपक्ष में पितरों का श्राद्ध और तर्पण किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि पितरों के आशीर्वाद से जातक अपने जीवन में तरक्की और उन्नति की मार्ग पर अग्रसर रहता है। वहीं, पितरों के अप्रसन्न होने पर व्यक्ति को जीवन में ढ़ेर सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अतः रोजाना पितरों की पूजा करनी चाहिए। अगर आप भी पितृ दोष से पीड़ित हैं, तो राहत पाने के लिए रोजाना स्नान-ध्यान के बाद दक्षिण दिशा में मुख कर पितरों को जल का अर्घ्य दें। इस समय पितृ कवच और पितृ स्त्रोत का पाठ अवश्य करें। आइए, पितृ कवच का पाठ करते हैं-
पितृ कवच
कृणुष्व पाजः प्रसितिम् न पृथ्वीम् याही राजेव अमवान् इभेन।तृष्वीम् अनु प्रसितिम् द्रूणानो अस्ता असि विध्य रक्षसः तपिष्ठैः॥
तव भ्रमासऽ आशुया पतन्त्यनु स्पृश धृषता शोशुचानः।तपूंष्यग्ने जुह्वा पतंगान् सन्दितो विसृज विष्व-गुल्काः॥
प्रति स्पशो विसृज तूर्णितमो भवा पायु-र्विशोऽ अस्या अदब्धः।यो ना दूरेऽ अघशंसो योऽ अन्त्यग्ने माकिष्टे व्यथिरा दधर्षीत्॥
उदग्ने तिष्ठ प्रत्या-तनुष्व न्यमित्रान् ऽओषतात् तिग्महेते।यो नोऽ अरातिम् समिधान चक्रे नीचा तं धक्ष्यत सं न शुष्कम्॥ऊर्ध्वो भव प्रति विध्याधि अस्मत् आविः कृणुष्व दैव्यान्यग्ने।अव स्थिरा तनुहि यातु-जूनाम् जामिम् अजामिम् प्रमृणीहि शत्रून्।