Shukra Stotra: शुक्रवार के दिन पूजा के समय करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, धन से भर जाएगी खाली तिजोरी
Shukra Stotra ज्योतिष कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने हेतु शुक्रवार के दिन भगवान शिव एवं शुक्र देव की पूजा करने की सलाह देते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। इससे करियर और कारोबार समेत सभी क्षेत्रों में मन मुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही समय के साथ सुखों में भी वृद्धि होती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 28 Dec 2023 07:25 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shukra Stotra: दैत्यों के गुरु शुक्र देव सुखों के कारक हैं। कुंडली में शुक्र मजबूत होने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। वहीं, कुंडली में शुक्र कमजोर होने पर सुखों में कमी होने लगती है। ज्योतिष कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत करने हेतु शुक्रवार के दिन भगवान शिव एवं शुक्र देव की पूजा करने की सलाह देते हैं। भगवान शिव की पूजा करने से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। इससे करियर और कारोबार समेत सभी क्षेत्रों में मन मुताबिक सफलता मिलती है। साथ ही समय के साथ सुखों में वृद्धि होती है। इस दिन धन की देवी मां लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर देव की भी पूजा की जाती है। अतः शुक्रवार के दिन स्नान-ध्यान के बाद विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय शुक्र स्तोत्र का पाठ करें। इस स्तोत्र के पाठ से कुंडली में शुक्र मजबूत होता है। इससे धन संबंधी परेशानी दूर होती है।
यह भी पढ़ें: नए साल के पहले दिन करें इस चमत्कारी स्तोत्र का पाठ, मानसिक तनाव से मिलेगी निजात
शुक्र कवच
मृणालकुन्देन्दुषयोजसुप्रभं पीतांबरं प्रस्रुतमक्षमालिनम् ।समस्तशास्त्रार्थनिधिं महांतं ध्यायेत्कविं वांछितमर्थसिद्धये ॥
ॐ शिरो मे भार्गवः पातु भालं पातु ग्रहाधिपः ।नेत्रे दैत्यगुरुः पातु श्रोत्रे मे चन्दनदयुतिः ॥पातु मे नासिकां काव्यो वदनं दैत्यवन्दितः ।जिह्वा मे चोशनाः पातु कंठं श्रीकंठभक्तिमान् ॥भुजौ तेजोनिधिः पातु कुक्षिं पातु मनोव्रजः ।
नाभिं भृगुसुतः पातु मध्यं पातु महीप्रियः॥कटिं मे पातु विश्वात्मा ऊरु मे सुरपूजितः ।जानू जाड्यहरः पातु जंघे ज्ञानवतां वरः ॥गुल्फ़ौ गुणनिधिः पातु पातु पादौ वरांबरः ।सर्वाण्यङ्गानि मे पातु स्वर्णमालापरिष्कृतः ॥य इदं कवचं दिव्यं पठति श्रद्धयान्वितः ।न तस्य जायते पीडा भार्गवस्य प्रसादतः ॥