Rishi Panchami 2024: जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति दिलाता है ये व्रत, महिलाओं के लिए माना गया है खास
जैसा कि नाम से ही ज्ञात होता है ऋषि पंचमी मुख्यतः सप्तऋषियों को समर्पित मानी जाती है। इस दिन को मुख्य रूप से महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन व्रत करने से साधक को जाने-अनजाने में हुए पापों से मुक्ति मिल सकती है। तो चलिए जानते हैं इस व्रत का महत्व और पूजा विधि।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हर साल भाद्रपद माह की शुक्ल पंचमी तिथि पर ऋषि पंचमी मनाई जाती है। तिथि के अनुसार, ऋषि पंचमी गणेश चतुर्थी के एक दिन बाद आती है। तो चलिए जानते हैं कि इस साल ऋषि पंचमी (Rishi Panchami 2024 Date) कब मनाई जाएगी और आप किस तरह इस दिन व्रत कर सकते हैं।
ऋषि पंचमी शुभ मुहूर्त (Rishi Panchami Muhurat)
भाद्रपद माह की पंचमी तिथि का प्रारम्भ 07 सितंबर 2024 को शाम 05 बजकर 37 मिनट पर होगा। वहीं इस तिथि का समापन 08 सितंबर को शाम 07 बजकर 58 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, ऋषि पंचमी का व्रत 08 सितंबर को किया जाएगा। इस दौरान पूजा का शुभ कुछ इस प्रकार रहेगा -
ऋषि पंचमी पूजा मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 03 मिनट से दोपहर 01 बजकर 34 मिनट तक।
ऋषि पंचमी का महत्व (Rishi Panchami significance)
इस व्रत को मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा रखा जाता है। मुख्य रूप से यह व्रत महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान लगने वाले रजस्वला दोष से बचाता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से व्यक्ति के पाप तो नष्ट होते ही हैं, सप्तऋषियों का आशीर्वाद भी मिलता है। यदि किसी व्यक्ति के लिए गंगा में स्नान करना संभव नहीं है, तो आप इस दिन घर पर ही पानी में गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - Jitiya Vrat 2024 Date: संतान के सभी कष्ट हरने वाला है जितिया व्रत, जानिए सितंबर में कब रखा जाएगा