Rudraksha: भगवान शिव के आंसुओं से उत्पन्न हुआ था रुद्राक्ष, जानें इनका महत्व
Rudraksha हिन्दू धर्म में रुद्राक्ष को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है। शास्त्रों में बताया गया है कि रुद्राक्ष में चमत्कारी गुण मौजूद हैं। इसलिए इसे धारण करने वाला व्यक्ति कई समस्याओं को पीछे छोड़ सकता है। आइए जानते हैं इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बातें।
रुद्राक्ष कहां मिलता है (Origin of Rudraksha)
कई प्रकार के होते हैं रुद्राक्ष (Types of Rudraksha)
रुद्राक्ष के भी कई प्रकार होते हैं। ये एक मुखी से लेकर 21 मुखी तक उपलब्ध हैं। बता दें कि इनके सभी भेदों का अपना-अपना महत्व है। साथ ही सभी में भगवान शिव के विभिन्न स्वरूप वास करते हैं। जैसे एक मुखी रुद्राक्ष में भगवान शंकर वस् करते हैं, 2 मुखी रुद्राक्ष को अर्द्धनारीश्वर का रूप माना जाता है। तीन मुखी रुद्राक्ष को अग्नि का स्वरूप माना जाता है, वहीं चार मुखी रुद्राक्ष को ब्रह्मस्वरूप के रूप में धारण किया जाता है। पांच मुखी रुद्राक्ष को कालाग्नि स्वरूप माना जाता है। छह मुखी रुद्राक्ष में कार्तिकेय वास करते हैं, इसके साथ सात मुखी रुद्राक्ष को कामदेव का स्वरूप माना है और आठ मुखी रुद्राक्ष को भगवान गणेश और भैरवनाथ का स्वरूप माना जाता है।रुद्राक्ष धारण करते समय रखें इन बातों का ध्यान (Rudraksha Niyam)
शास्त्रों में बताया गया है कि व्यक्ति को रुद्राक्ष धारण करते समय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि गलत समय पर या गलत रूप से रुद्राक्ष धारण करने से कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। आइए जानते हैं कब और कैसे धारण किया जाना चाहिए रुद्राक्ष।-
शास्त्रों में बताया गया है कि रुद्राक्ष की शुद्धता को बरकरार रखने के लिए इसे अशुद्ध हाथों से नहीं छूना चाहिए। बल्कि स्नान के बाद ही इन्हें हाथ लगाना चाहिए।
-
इसके साथ रुद्राक्ष को धारण करते समय निरन्तर 'ॐ नमः शिवाय' का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से उत्तम फल की प्राप्ति होती है।
-
इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी अन्य व्यक्ति को अपना रुद्राक्ष धारण करने के लिए ना दें। साथ ही किसी अन्य व्यक्ति का रुद्राक्ष भी धारण न करें। इससे रुद्राक्ष की चमत्कारी शक्तियां कम हो जाती है।
-
रुद्राक्ष को पिरोते समय धागे के रंग का भी खास ध्यान रखें। इस कार्य के लिए लाल अथवा पीले रंग के धागे को ही उत्तम माना जाता है। साथ ही ऐसा करने से रुद्राक्ष की शक्तियां बढ़ जाती हैं।