Sakat Chauth 2023 Upay: सकट चौथ पर करें ये खास उपाय, धन-वैभव के साथ घर आएंगी खुशियां
Sakat Chauth 2023 Upay ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सकट चौथ के दिन भगवान गणेश और चंद्र देव की विधिवत पूजा करने के साथ कुछ खास उपायों को कर सकते हैं। इन उपायों को करने से सुख-समृद्धि धन-वैभव की प्राप्ति होती है।
By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Tue, 10 Jan 2023 07:50 AM (IST)
नई दिल्ली, Sakat Chauth 2023 Upay: हर साल माघ मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है। इस दिन मिट्टी से बने गौरी, गणेश और चंद्रमा की पूजा की जाती है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन तिल कुटा बनाने का भी विधान है। माना जाता है कि इस दिन गणपति जी की विधिवत पूजा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। वहीं, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सकट चौथ के दिन कुछ खास उपाय करने से व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता हासिल होती है। इसके साथ ही आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। जानिए सकट चौथ के दिन किन उपायों को करना होगा शुभ।
Sakat Chauth 2023: सकट चौथ पर बन रहा अद्भुत योग, जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
सकट चौथ का शुभ मुहूर्त
माघ माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि आरंभ- 10 जनवरी 2023 को दोपहर 12 बजकर 9 मिनट परचतुर्थी तिथि समाप्त- 11 जनवरी 2023 दोपहर 02 बजकर 31 मिनट परचंद्रोदय- रात 8 बजकर 41 मिनट पर होगा।
सर्वार्थ सिद्धि योग- सुबह 07 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 1 मिनट सेआयुष्मान योग- सुबह 11 बजकर 20 20 से लेकर 11 जनवरी सुबह 12 बजकर 2 मिनट तकप्रीति योग- सूर्योदय से लेकर 11 बजकर 20 मिनट तक