Saphala Ekadashi 2024: सफला एकादशी के दिन घर ले आएं ये 4 चीजें, बदल जाएगी फूटी किस्मत
वैष्णव समाज के लोग एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही एकादशी का व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से सोया हुआ भाग्य भी चमक उठता है। साथ ही धन-धान्य और सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। अतः साधक श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 02 Jan 2024 06:48 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Saphala Ekadashi 2024: हर वर्ष पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को सफला एकादशी मनाई जाती है। इस वर्ष 07 जनवरी को सफला एकादशी है। वैष्णव समाज के लोग एकादशी तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही एकादशी का व्रत भी रखते हैं। धार्मिक मान्यता है कि एकादशी का व्रत करने से सोया हुआ भाग्य भी चमक उठता है। साथ ही धन-धान्य और सुख-समृद्धि में अपार वृद्धि होती है। अतः साधक श्रद्धा भाव से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं। ज्योतिष शास्त्र में एकादशी तिथि पर विशेष उपाय करने का भी विधान है। अगर आप भी भगवान विष्णु की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो सफला एकादशी पर ये 4 चीजें जरूर घर ले आएं। इन चीजों को घर में स्थापित करने से धन में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें: मंगल ग्रह मजबूत करने के लिए मंगलवार को जरूर करें ये 4 उपाय, सभी संकटों से मिलेगी निजात
घर ले आएं ये 4 चीजें
हंस
अगर आप धन संबंधी परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो सफला एकादशी तिथि पर चांदी से निर्मित हंस घर ले आएं। आप एकादशी तिथि पर किसी भी समय हंस ला सकते हैं। हंस को पूजा स्थल या तिजोरी में स्थापित कर सकते हैं। इस उपाय को करने से धन में धीरे-धीरे वृद्धि होने लगती है।कलश
अगर आप वास्तु दोष के चलते परेशान हैं, तो सफला एकादशी तिथि पर चांदी से निर्मित कलश घर ले आएं। चिरकाल में समुद्र मंथन के समय अमृत कलश लेकर धन्वंतरि (विष्णु जी) देव प्रकट हुए थे। अतः कलश के घर पर रखने से वास्तु दोष दूर होता है। आप अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार सफला एकादशी के दिन कलश ला सकते हैं।