Saraswati Avahan 2024: नवरात्र में कब किया जाएगा सरस्वती आवाहन, जानिए तिथि और इस दिन का महत्व
सनातन धर्म में मां सरस्वती को ज्ञान की देवी के रूप में पूजा जाता है। ऐसे में साधक को मां सरस्वती (Saraswati Avahan 2024) की आराधना करने से शिक्षा के क्षेत्र में अपार सफलता मिल सकती है। शारदीय नवरात्र के दौरान भी मां सरस्वती की पूजा करने का विधान है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि सरस्वती आवाहन किस दिन किया जाएगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्र की (Navratri Puja 2024) अवधि के दौरान की जाने वाली सरस्वती पूजा के पहले दिन को सरस्वती आवाहन कहा जाता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है, इस दिन देवी सरस्वती का आह्वान किया जाता है। यह दिन देवी सरस्वती की कृपा प्राप्ति के लिए उत्तम माना गया है। ऐसे में आइए जानते हैं नवरात्र पूजा के दौरान की जाने वाली सरस्वती आवाहन की तिथि और महत्व।
सरस्वती आवाहन शुभ मुहूर्त (Saraswati Puja 2024 Date And Time)
पंचांग के अनुसार मूल नक्षत्र का प्रारम्भ 09 अक्टूबर को प्रातः 04 बजकर 08 मिनट से हो रहा है। वहीं, इसका समापन 10 अक्टूबर प्रातः 05 बजकर 15 पर होगा। ऐसे में सरस्वती आवाहन का बुधवार, 09 अक्टूबर को किया जाएगा। इस दौरान पूजा का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है -
मूल नक्षत्र आवाहन मुहूर्त - सुबह 10 बजकर 25 मिनट से संध्या 04 बजकर 42 मिनट तक
सरस्वती आवाहन का महत्व (Saraswati Avahan Importance)
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, देवी सरस्वती को ज्ञान, विद्या, वाणी की देवी और वेदों की जननी कहा जाता है। साथ ही इन्हें साहित्य, कला और स्वर की देवी भी माना जाता है। ऐसे में यदि पूरी निष्ठा के साथ मां सरस्वती की आराधना की जाए, तो इससे व्यक्ति के ज्ञान और बुद्धि के स्तर में वृद्धि हो सकती है।कई स्थानों पर नवरात्र के दौरान सरस्वती जी की पूजा 1, 3 या 4 दिन के लिए की किए जाने का विधान है। जिसमें से चार दिवसीय सरस्वती पूजा नक्षत्रों पर आधारित होती है। जिसमें मूल में सरस्वती आह्वान, पूर्वा आषाढ़ में सरस्वती पूजा, उत्तरा आषाढ़ में सरस्वती बलिदान और श्रवण नक्षत्र में सरस्वती विसर्जन किया जाता है।
यह भी पढ़ें - Diwali 2024: इस साल एक नहीं बल्कि दो दिन मनाई जाएगी दिवाली, जानें आपके शहर में कब है दीपोत्सव