Sawan 2023: सावन में जरूर करें गंगाजल से जुड़े ये प्रभावशाली उपाय, मिलेगा सौभाग्य का आशीर्वाद
Sawan 2023 हिन्दू धर्म में श्रावण मास का विशेष महत्व है धार्मिक मान्यताओं श्रावण मास में भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और साधक को कई प्रकार के दुखों से मुक्ति मिल जाती है। बता दें कि सावन के महीने में भगवान शिव की उपासना के साथ-साथ उनसे जुड़े कुछ विशेष उपायों का भी बहुत है। आइए जानते हैं गंगाजल के कुछ उपाय।
सावन में जरूर करें गंगाजल के प्रभावशाली उपाय
-
शास्त्रों में विदित है कि भगवान शिव को गंगाजल सर्वाधिक प्रिय है, इसलिए सावन में हर दिन, विशेषतः सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर गंगाजल अर्पित करने से जीवन में आ रही समस्याएं दूर हो जाती है। ऐसा करते समय ॐ नमः शिवाय का जाप करें।
-
ज्योतिष शास्त्र में यह भी बताया गया है कि जिस घर में रोजाना गंगाजल का छिड़काव होता है, वहां नकारात्मक उर्जा का प्रभाव कम हो जाता है और व्यक्ति के जीवन सकारात्मकता आती है। ऐसा करने से रोग एवं दोष से भी मुक्ति मिलती है।
-
जिस जातक की कुंडली में शनि नीच स्थिति में है और इस कारण से उनके जीवन में समस्याएं उत्पन्न हो रही है तो सावन मास में व्यक्ति को एक पात्र में पानी भरकर उसमें कुछ बूंद गंगाजल डाल लेना चाहिए और पीपल के पेड़ में अर्पित करना चाहिए। ऐसा तब-तक करें जब तक सकारात्मक प्रभाव पड़ता हुआ न दिखाई दे।
-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लंबे समय से चल रहे ऋण से मुक्ति के लिए गुरुवार के दिन पीतल के लोटे में गंगाजल भरकर उसे लाल-कपड़े से ढक दें और घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रख दें। ऐसा करने से सकारात्मक परिणाम नजर आ सकते हैं।