Sawan Somvar 2023: रेवती नक्षत्र में प्रारंभ होगा सावन का प्रथम सोमवार, इस विधि से करें भगवान शिव की उपासना
Sawan Somvar 2023 सावन माह का पहला सोमवार व्रत 10 जुलाई 2023 के दिन रखा जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन भगवान शिव की उपासना करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है। बता दें कि सावन के पहले सोमवार के दिन अत्यंत शुभ योग का निर्माण हो रहा है जिसमें पूजा पाठ करने से साधकों को लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं।
सावन सोमवार 2023 शुभ योग
सावन सोमवार 2023 व्रत विधि
सावन के प्रथम सोमवार के दिन प्रातः मंदिर जाकर भगवान शिव और उनके समस्त परिवार की धूप, दीप, फल इत्यादि से पूजा करें और व्रत का संकल्प लें। इस दिन भगवान शिव का जलाभिषेक अवश्य करें। इसके बाद शिवलिंग पर बेलपत्र, अक्षत, चंदन इत्यादि अर्पित करें और भगवान शिव को पंच फलों का भोग लगाएं। पूजन के बाद शाम के समय भगवान शिव को मीठे का भोग अर्पित करें। सावन सोमवार के दिन दान धर्म का भी विशेष महत्व है। इसलिए व्रत के साथ-साथ किसी जरूरतमंद को अन्न या धन का दान अवश्य करें।सावन सोमवार के दिन रखें इन बातों का ध्यान
-
सावन के प्रथम सोमवार के दिन किसी ब्राहमण या जरूरतमंद व्यक्ति को सफेद चंदन, चावल, चांदी, मिश्री, घी, दूध, दही, खीर आदि का दान अवश्य करें। संध्या काल में ऐसा करने से साधक को विशेष लाभ प्राप्त होगा और जीवन में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होगी।
-
भगवान शिव की पूजा में मंत्रों का विशेष महत्व है। शास्त्रों में बताया गया है कि कोई व्यक्ति यदिभगवान शिव की पूजा के समय 'ॐ नमः शिवाय' मंत्र का जाप भी करता है तो उससे महादेव प्रसन्न हो जाते हैं।
-
भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाने के भी कुछ नियम शास्त्रों में बताए गए हैं। बता दें कि बेलपत्र में तीन पत्तियां एक साथ होनी चाहिए। कुछ भी कटा या फटा नहीं होना चाहिए। साथ ही बेलपत्र की संख्या का भी ध्यान रखें। सावन के महीने में 11, 21, 51 या 101 बेलपत्र चढ़ाने से भगवान शिव जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं।