September 2024 Shubh Muhurat: नामकरण और प्रॉपर्टी खरीदने के लिए सितंबर में बन रहे हैं ये शुभ मुहूर्त
हिन्दू धर्म में किसी भी मांगलिक या शुभ कार्य से पहले पंचांग जरूर देखा जाता है। सितंबर का महीना शुरू होने जा रहा है। ऐसे में सितंबर माह में भी शुभ कार्यों के लिए कई शुभ योग बन रहे हैं। चलिए पंडित हर्षित शर्मा जी जानते हैं कि सितंबर माह में शुभ कार्यों के लिए कौन-कौन से दिन शुभ रहने वाले हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में माना गया है कि शुभ मुहूर्त में किए गए कार्यों का शुभ परिणाम ही प्राप्त होता है। सितंबर माह में श्राद्ध पक्ष की भी शुरुआत होगी। इसलिए कुछ कार्यों के लिए कोई मुहूर्त नहीं है। लेकिन नामकरण और जनेऊ संस्कार आदि के लिए कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। चलिए जानते हैं सितंबर माह में बन रहे शुभ मुहूर्त की सूची, ताकि आप इन तिथियों को देखते हुए धार्मिक आयोजन कर सकें।
सितंबर 2024 में शुभ मुहूर्त सूची
सर्वार्थ सिद्धि योग (Sarvartha Siddhi Yog 2024)
सर्वार्थ सिद्धि योग को ज्योतिष शास्त्र में एक बहुत ही शुभ योग माना जाता है। ऐसे में सितंबर में 07, 09, 14, 19, 20, 23 और 26 सितंबर को सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है।
अमृत सिद्धि योग (Amrit Siddhi Yog 2024)
अमृत सिद्धि योग को भी ज्योतिष शास्त्र में शुभ योग में गिना जाता है। ऐसे में 23 और 26 सितंबर को अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।वाहन और प्रॉपर्टी खरीद मुहूर्त
वाहन की खरीदारी के लिए - 05, 06, 08, 15, 16, 22, 23, 26 और 27 सितंबर का दिन बेहतर माना जा रहा है।
प्रॉपर्टी या घर इत्यादि की खरीद के लिए - 02, 03, 08, 09, 13, 17, 18, 26, 27 और 28 सितंबर बेहतर रहने वाला है।
विवाह आदि का शुभ मुहूर्त
विवाह मुहूर्त - चातुर्मास के चलते सितंबर में विवाह के लिए कोई मुहूर्त नहीं है।गृह प्रवेश - सितंबर माह में गृह प्रवेश के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।
यह भी पढ़ें - Panchak September 2024: सितंबर में पांच नहीं, बल्कि चार दिन का होगा पंचक, जरूर ध्यान रखें ये बातेंनामकरण के लिए मुहूर्त - पंचांग की दृष्टि से 04, 05, 06, 08, 09, 13, 15, 18, 19, 20, 22, 23 और 27 सितंबर का दिन शुभ होगा।
अन्नप्राशन हेतु मुहूर्त - 04, 05, 06 और 16 सितंबर का दिन अन्नप्राशन मुहूर्त के लिए बेहतर रहेगा।कर्णवेध हेतु मुहूर्त - 05, 06, 15 और 16 सितंबर का दिन शुभ है।विद्यारम्भ हेतु मुहूर्त - सितंबर में विद्यारम्भ हेतु कोई मुहूर्त नहीं बन रहा।उपनयन/जनेऊ मुहूर्त - सितंबर के महीने में जनेऊ संस्कार के लिए 04, 05, 06, 08, 13, 14 और 15 सितंबर का दिन उत्तम रहेगा।
मुंडन मुहूर्त - सितंबर में मुंडन संस्कार के लिए भी कोई मुहूर्त नहीं है।यह भी पढ़ें - Chandra Gochar 2024: 28 अगस्त से 2 राशियों की बदलेगी किस्मत, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।