Shardiya Navratri 2023: शीघ्र विवाह के लिए पूजा के समय करें इन मंत्रों का जाप, जल्द लगेगी हाथों में मेहंदी
शास्त्रों में निहित कि माता पार्वती की पूजा करने से विवाहित जातकों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। अतः साधक नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धा भाव से मां पार्वती की पूजा करते हैं। अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है तो शीघ्र शादी के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Thu, 19 Oct 2023 09:00 AM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्र में नौ दिनों तक जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा के नौ रूपों की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत-उपवास रखा जाता है। मार्कंडेय पुराण में मां की महिमा का बखान है। नवरात्र के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। शास्त्रों में निहित कि माता पार्वती की पूजा करने से विवाहित जातकों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवाहित जातकों की शीघ्र शादी के योग बनते हैं। साथ ही मृत्यु लोक पर स्वर्ग समान सुखों की प्राप्ति होती है। अतः साधक नवरात्र के पांचवें दिन श्रद्धा भाव से मां पार्वती की पूजा करते हैं। अगर आपकी शादी में बाधा आ रही है, तो शीघ्र शादी के लिए पूजा के समय इन मंत्रों का जाप अवश्य करें। इन मंत्रों के जाप से शीघ्र विवाह के योग बनने लगते हैं।
शीघ्र विवाह के मंत्र
1. ह्रीं क्लीं स्वमिन्यै नम:।2. सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।
३. ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।4. ॐ कात्यायनी महामाये महायोगिन्यधीश्वरी।नन्द गोपसुतं देवि पति में कुरुते नम:।।5. पत्नीं मनोरामां देहि मनोववृत्तानुसारिणीम् ।तारिणीं दुर्गसंसार-सागरस्य कुलोभ्दवाम् ।।यह भी पढ़ें- सृष्टि के चर-अचर सब प्राणियों का प्रेम व स्नेह के साथ मार्गदर्शन करती हैं मां जगदंबा
6.ॐ शं शंकराय सकल जन्मार्जित पाप विध्वंस नाय पुरुषार्थचतुस्टय लाभाय च पतिं मे देहि कुरु-कुरु स्वाहा ।।7. हे गौरि शंकरार्धांगि यथा त्वं शंकरप्रिया।मां कुरु कल्याणि कान्तकातां सुदुर्लभाम्॥8. ॐ देवेन्द्राणि नमस्तुभ्यं देवेन्द्रप्रिय भामिनि।विवाहं भाग्यमारोग्यं शीघ्रं च देहि मे ।।9. क्लीं श्री त्रिनेत्रायै नम:।