Durga Puja 2023: नवरात्रि के चौथे दिन 'सौभाग्य' योग समेत बन रहे हैं ये 6 अद्भुत संयोग, प्राप्त होगा कई गुना फल
मां कूष्मांडा की पूजा करने से साधक को मृत्यु लोक में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। ज्योतिषियों की मानें तो शारदीय नवरात्रि के दिन सौभाग्य योग समेत 6 अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान मां की पूजा करने से साधक को कई गुना फल प्राप्त होता है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 03:15 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Shardiya Navratri 2023 Day 4: शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही विशेष कार्य में सिद्धि प्राप्ति हेतु व्रत रखा जाता है। साधक नवरात्रि में नौ दिनों तक व्रत रख विधि विधान से जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करते हैं। मां कूष्मांडा की पूजा करने से साधक को मृत्यु लोक में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही घर में सुख, समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। ज्योतिषियों की मानें तो शारदीय नवरात्रि के दिन सौभाग्य योग समेत 6 अद्भुत संयोग का निर्माण हो रहा है। इस दौरान मां की पूजा करने से साधक को कई गुना फल प्राप्त होता है। आइए, शुभ योग, मुहूर्त और पूजा का सही समय जानते हैं-
शुभ मुहूर्त
शारदीय नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 19 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 12 मिनट तक है। इसके पश्चात, पंचमी तिथि शुरू होगी। इस दिन आयुष्मान और सौभाग्य समेत कई 6 शुभ योग बन रहे हैं। इन योग में मां कूष्मांडा की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है।आयुष्मान योग
शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन दुर्लभ आयुष्मान योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 08 बजकर 19 मिनट तक है।यह भी पढ़ें- इन चमत्कारी मंत्रों और आरती से करें मां कूष्मांडा को प्रसन्न, दुख और संकट हो जाएंगे दूर