Shardiya Navratri 2024 Day 4: इस विधि से करें मां कुष्मांडा की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त, भोग और फूल
सनातन शास्त्रों में मां दुर्गा के 9 रूपों के बारे में विशेष वर्णन मिलता है। शारदीय नवरात्र के चौथे दिन मां कूष्मांडा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। शास्त्रों में निहित है कि ब्रह्मांड की रचनाकार मां कूष्मांड (Maa Kushmanda Puja Vidhi) का सूर्यमंडल में वास होता है। मां कूष्मांडा की सच्चे मन से उपासना करने से सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shardiya Navratri 2024 Day 4: देशभर में शारदीय नवरात्र का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस उत्सव के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना करने का विधान है। साथ ही जीवन के दुख-दर्द को दूर करने के लिए व्रत भी किया जाता है। मां के मुखमंडल से तेज प्रकट होता है। वही, सूर्य को प्रकाशवान बनाता है। ऐसे में आइए जानते हैं मां कुष्मांडा (Maa Kushmanda) की पूजा का शुभ मुहूर्त, भोग और पूजा विधि समेत आदि महत्वपूर्ण बातों के बारे में।
मां कुष्मांडा की पूजा का शुभ मुहूर्त (Shardiya Navratri 2024 4 day Muhurat)
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल की चर्तुथी तिथि की शुरुआत 06 अक्टूबर को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से होगी। वही, इसका समापन 07 अक्टूबर को 09 बजकर 47 मिनट पर होगा।
शुभ मुहूर्त
रवि योग - सुबह 06 बजकर 17 मिनट से अगले दिन मध्य रात्रि 12 बजकर 11 मिनट तकब्रह्म मुहूर्त - 04 बजकर 39 मिनट से 05 बजकर 28 मिनट तकविजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 06 मिनट से 02 बजकर 53 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 03 मिनट से 06 बजकर 28 मिनट तकनिशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 34 मिनट तक।यह भी पढ़ें: Kanya Puja 2024: कन्या पूजन में की गई ये गलतियां खत्म कर सकती हैं आपका सारा पुण्य!