Shardiya Navratri 2024 Day 7: शारदीय नवरात्र के सातवें दिन दुर्लभ 'शोभन' योग समेत बन रहे हैं कई मंगलकारी संयोग
धार्मिक मत है कि मां काली (Navratri 2024 Shobhan Yoga Upay) की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। साधक श्रद्धा भाव से जगत की देवी मां काली की पूजा करते हैं। इसके साथ ही सप्तमी तिथि पर मां कालरात्रि के निमित्त व्रत रखा जाता है। इस शुभ तिथि पर मां काली को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 08 Oct 2024 06:00 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में शारदीय नवरात्र का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दौरान मां दुर्गा और उनके स्वरूपों की पूजा की जाती है। शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां काली की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त कालरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को करने से साधक की बिगड़ी किस्मत भी संवर जाती है। साथ ही सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। मां काली की कृपा साधकों पर बरसती है। उनकी कृपा से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध हो जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो शारदीय नवरात्र के सातवें दिन (Shardiya Navratri 2024 Day 7) शोभन योग का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही कई अन्य मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में मां काली की पूजा करने से साधक की हर मनोकामना पूरी होगी।
शुभ मुहूर्त
नवरात्र की सप्तमी तिथि 09 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट से शुरू हो रहा है। इससे पूर्व षष्ठी तिथि है। सप्तमी तिथि का समापन 10 अक्टूबर को दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर होगा। इसके बाद अष्टमी तिथि शुरू होगी। इस दौरान मां काली की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होगी।शोभन योग (Navratri 2024 Shobhan Yoga)
नवरात्र की सप्तमी तिथि पर शोभन योग का भी निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण सुबह 06 बजकर 38 मिनट से शुरू हो रहा है। ज्योतिष शोभन योग को शुभ कार्य करने के लिए उत्तम मानते हैं। इस योग में मां की पूजा आराधना करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होगी।