Shardiya Navratri 2024: नवरात्र में कब है अष्टमी और महानवमी, जरूर जान लें ये बातें
नवरात्र हिंदू धर्म के मुख्य व्रत-त्योहारों में से एक मानें जाते हैं। इस बार गुरुवार 03 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्र में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि शारदीय नवरात्र के दौरान महा अष्टमी और महानवमी (Ashtami aur maha navami kab hai) का व्रत कब किया जाएगा।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। साल में 4 बार नवरात्र मनाए जाते हैं, जिनमें से दो गुप्त नवरात्र होते हैं और दो प्रकट नवरात्र के रूप में मनाए जाते हैं। प्रकट नवरात्र आश्विन और चैत्र माह में आती हैं। आश्विन माह में आने वाली शारदीय नवरात्र को विशेष महत्व दिया जाता है, क्योंकि कई साधक इन दोनों तिथियों पर कन्या पूजन करते हैं। इन नौ दिनों की अवधि में मां दुर्गा के नौ रूपों की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है।
घट स्थापना शुभ मुहूर्त (Ghatasthapana Muhurta)
हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 03 अक्टूबर, 2024 को रात 12 बजकर 18 मिनट पर हो रही है। साथ ही इस तिथि का समापन 04 अक्टूबर को रात 02 बजकर 58 मिनट पर होने जा रहा है। ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत गुरुवार 03 अक्टूबर से होगी। नवरात्र के पहले दिन घट स्थापना का विधान है। ऐसे में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त कुछ इस प्रकार रहने वाला है -
घटस्थापना मुहूर्त - सुबह 06 बजकर 15 मिनट से 07 बजकर 22 मिनट तकघटस्थापना अभिजीत मुहूर्त - सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक
यह भी पढ़ें - Shardiya Navratri 2024: नवरात्र में जला रहे हैं अखंड ज्योत, तो जरूर जान लें ये नियम