Sheetala Ashtami Upay 2024: शीतला अष्टमी पर करें ये चमत्कारी उपाय, बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। इसे शीतला अष्टमी और बसौड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां शीतला की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से साधक को रोग से मुक्ति मिलती है और लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। शीतला अष्टमी के दिन कुछ उपायों को करना फलदायी माना जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Sheetala Ashtami Upay 2024: सनातन धर्म में शीतला अष्टमी व्रत का अधिक महत्व है। यह व्रत हर साल चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को किया जाता है। इसे शीतला अष्टमी और बसौड़ा अष्टमी के नाम से जाना जाता है। मान्यता है कि इस दिन मां शीतला की विधिपूर्वक पूजा और व्रत करने से साधक को रोग से मुक्ति मिलती है और लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। शीतला अष्टमी के दिन कुछ उपायों को करना फलदायी माना जाता है। मान्यता है कि इन उपायों को करने से संतान खुशहाल रहती है और रोगों से छुटकारा मिलता है। ऐसे में आइए जानते हैं शीतला अष्टमी के दिन किए जाने वाले उपायों के बारे में।
शीतला अष्टमी उपाय (Sheetala Ashtami Upay)
- ऐसा माना जाता है कि नीम के पेड़ पर मां शीतला वास करती हैं। ऐसे में शीतला अष्टमी के अवसर पर नीम के पेड़ को जल अर्पित करें और इसके पश्चात पेड़ की सच्चे मन से सात परिक्रमा लगाएं। मान्यता है कि इस उपाय को करने से बच्चें के जीवन में आने वाले संकट दूर होते हैं।
- शीतला अष्टमी के दिन मां शीतला की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें श्रृंगार की चीजें समेत लाल रंग के फूल, लाल रंग के वस्त्र अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर में सुख और समृद्धि का आगमन होता है।
- अगर आपका बच्चा बार-बार बीमार पड़ जाता है, तो ऐसे में शीतला अष्टमी के दिन मां शीतला को पूजा के दौरान हल्दी अर्पित करें। पूजा समापन होने के बाद हल्दी को घर के सभी सदस्यों को लगाएं। माना जाता है कि इस उपाय को करने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।
चैत्र माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का प्रारंभ 01 अप्रैल को रात 09 बजकर 09 मिनट से होगी और इसके अगले दिन 02 अप्रैल को रात 08 बजकर 08 मिनट और तिथि का समापन होगा। ऐसे में अष्टमी का पर्व 02 अप्रैल को मनाया जाएगा।यह भी पढ़ें: Sheetala Ashtami 2024: आरोग्य की देवी हैं मां शीतला, पढ़िए व्रत की पौराणिक कथा
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।