Move to Jagran APP

Shivling Puja Ke Niyam: सोमवार को शिवलिंग पर भूलकर भी अर्पित न करें ये चीजें, वरना शुरू हो जाएंगे बुरे दिन

सनातन धर्म में सप्ताह के सभी दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है। ठीक इसी प्रकार से भगवन शिव की पूजा के लिए सोमवार का दिन प्रिय है। इस दिन शिवलिंग (Shivling Par Kya Nahi Arpit Karna Chahiye) की उपासना करने से जीवन में आ रही सभी तरह की बाधा से छुटकारा मिलता है। साथ ही जातक को महादेव की कृपा प्राप्त होती है।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Sun, 24 Nov 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
Shivling Puja Niyam: शिवलिंग पर क्या अर्पित न करें?
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार व्रत का सनातन शास्त्रों विशेष उल्लेख देखने को मिलता है। मान्यता है कि जगत की देवी मां पार्वती ने भगवान शिव को वर के रूप में पाने के लिए सोमवार का व्रत किया था। इस व्रत को करने से भगवान शिव एवं मां पार्वती परिणय सूत्र में बंधे थे। सोमवार व्रत के दौरान महादेव की सच्चे मन से पूजा-अर्चना करनी चाहिए। साथ ही शिवलिंग का अभिषेक करें और फूलमाला समेत आदि चीजें अर्पित करें। ऐसा माना जाता है कि शिवलिंग (Shivling Puja Ke Niyam) पर कुछ चीजों को अर्पित करने से जातक को जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसलिए पूजा के दौरान शिवलिंग (Shivling Par Kya Nahi Chadhana Chahiye) पर कुछ चीजों को अर्पित करने से बचना चाहिए।

न अर्पित करें ये चीजें

  • पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान शिव ने माता तुलसी के पति असुर जालंधर का वध किया था। इसी वजह से पूजा के दौरान शिवलिंग पर तुलसी के पत्ते अर्पित नहीं करने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Shiv Pujan: सोमवार के दिन इस नियम से करें शिव जी की पूजा, मिलेगा मनचाहा फल

  • सनातन धर्म में हल्दी को शुभ माना जाता है। इसका प्रयोग शुभ और मांगलिक कार्यों में किया जाता है, लेकिन शिवलिंग पर हल्दी को भूलकर भी अर्पित नहीं करना चाहिए। इसे जातक पूजा के पूर्ण फल की प्राप्ति से वंचित रहता है।
  • इसके अलावा शिवलिंग पर नारियल का जल अर्पित न करें। मान्यता है कि नारियल के जल से महादेव का अभिषेक करने से प्रभु नाराज हो सकते हैं। साथ ही जातक को जीवन में धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।
  • शिवलिंग पर टूटे हुए चावल भी अर्पित करने से बचना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जातक से भगवान शिव नाराज हो सकते हैं।
  • लोग भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए उनका विशेष चीजों से अभिषेक करते हैं, लेकिन दूध में तिल मिलाकर अभिषेक न करें। धार्मिक मत है कि जगत के पालनहार भगवान विष्णु के मेल से उत्पन्न हुआ था। इसी वजह से शिवलिंग पर तिल अर्पित करने की मनाही है।
यह भी पढ़ें: Somwar Ke Upay: सोमवार के दिन महादेव की इस तरह करें पूजा, जल्द मिलेगी मनचाही नौकरी

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।