Chandra Chalisa: सोमवार के दिन चंद्र ग्रह को मजबूत करने के लिए करें ये काम, सभी कार्य होंगे सफल
सोमवार का दिन पूजा-पाठ के लिए बहुत अच्छा माना जाता है इस दिन लोग भोलेनाथ और चंद्रमा की पूजा एक साथ करते हैं जिससे उनकी दुख तकलीफें दूर होती हैं। साथ ही उन्हें मानसिक पीड़ा से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में जो लोग चिंता अवसाद आदि बीमारियों से जूझ रहे हैं उन्हें चंद्रमा का पूजन (Chandra Dev Puja) अवश्य करना चाहिए।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Chandra Chalisa: सोमवार का दिन भगवान शंकर और चंद्र देव की पूजा के लिए बहुत विशेष माना गया है। इस दिन लोग भोलेनाथ और चंद्रमा की पूजा एक साथ करते हैं, जिससे उनकी दुख तकलीफें दूर होती हैं। साथ ही उन्हें मानसिक पीड़ा से भी छुटकारा मिलता है। ऐसे में जो लोग चिंता, अवसाद आदि बीमारियों से जूझ रहे हैं, उन्हें चंद्रमा का पूजन अवश्य करना चाहिए, साथ ही सोमवार के दिन चंद्र चालीसा का पाठ श्रद्धा के साथ करना चाहिए, जो इस प्रकार है -
।।चंद्र चालीसा।।
शीश नवा अरिहंत को, सिद्धन करूं प्रणाम।उपाध्याय आचार्य का, ले सुखकारी नाम।।सर्व साधु और सरस्वती, जिन मंदिर सुखकर।
चन्द्रपुरी के चन्द्र को, मन मंदिर में धार।।चौपाई
जय-जय स्वामी श्री जिन चन्दा,तुमको निरख भये आनन्दा।तुम ही प्रभु देवन के देवा,करूँ तुम्हारे पद की सेवा।।वेष दिगम्बर कहलाता है,सब जग के मन भाता है।नासा पर है द्रष्टि तुम्हारी,मोहनि मूरति कितनी प्यारी।।तीन लोक की बातें जानो,तीन काल क्षण में पहचानो।नाम तुम्हारा कितना प्यारा ,भूत प्रेत सब करें निवारा।।तुम जग में सर्वज्ञ कहाओ,
अष्टम तीर्थंकर कहलाओ।।महासेन जो पिता तुम्हारे,लक्ष्मणा के दिल के प्यारे।।तज वैजंत विमान सिधाये ,लक्ष्मणा के उर में आये।पोष वदी एकादश नामी ,जन्म लिया चन्दा प्रभु स्वामी।।मुनि समन्तभद्र थे स्वामी,उन्हें भस्म व्याधि बीमारी।वैष्णव धर्म जभी अपनाया,अपने को पंडित कहाया।।कहा राव से बात बताऊं ,महादेव को भोग खिलाऊं।
प्रतिदिन उत्तम भोजन आवे ,उनको मुनि छिपाकर खावे।।इसी तरह निज रोग भगाया ,बन गई कंचन जैसी काया।इक लड़के ने पता चलाया ,फौरन राजा को बतलाया।।तब राजा फरमाया मुनि जी को ,नमस्कार करो शिवपिंडी को।राजा से तब मुनि जी बोले,नमस्कार पिंडी नहिं झेले।।राजा ने जंजीर मंगाई ,उस शिवपिंडी में बंधवाई।मुनि ने स्वयंभू पाठ बनाया ,
पिंडी फटी अचम्भा छाया।।चन्द्रप्रभ की मूर्ति दिखाई,सब ने जय-जयकार मनाई।नगर फिरोजाबाद कहाये ,पास नगर चन्दवार बताये।।चंद्रसेन राजा कहलाया ,उस पर दुश्मन चढ़कर आया।राव तुम्हारी स्तुति गई ,सब फौजो को मार भगाई।।दुश्मन को मालूम हो जावे ,नगर घेरने फिर आ जावे।प्रतिमा जमना में पधराई ,नगर छोड़कर परजा धाई।।
बहुत समय ही बीता है कि ,एक यती को सपना दीखा।बड़े जतन से प्रतिमा पाई ,मन्दिर में लाकर पधराई।।वैष्णवों ने चाल चलाई ,प्रतिमा लक्ष्मण की बतलाई।अब तो जैनी जन घबरावें ,चन्द्र प्रभु की मूर्ति बतावें।।चिन्ह चन्द्रमा का बतलाया ,तब स्वामी तुमको था पाया।सोनागिरि में सौ मन्दिर हैं ,इक बढ़कर इक सुन्दर हैं।।समवशरण था यहां पर आया ,
चन्द्र प्रभु उपदेश सुनाया।चन्द्र प्रभु का मंदिर भारी ,जिसको पूजे सब नर - नारी।।सात हाथ की मूर्ति बताई ,लाल रंग प्रतिमा बतलाई।मंदिर और बहुत बतलाये ,शोभा वरणत पार न पाये।।पार करो मेरी यह नैया ,तुम बिन कोई नहीं खिवैया।प्रभु मैं तुमसे कुछ नहीं चाहूं ,भव - भव में दर्शन पाऊँ।।मैं हूं स्वामी दास तिहारो ,
करो नाथ अब तो निस्तारा।स्वामी आप दया दिखाओ ,चन्द्र दास को चन्द्र बनाओ।।सोरठनित चालीसहिं बार, पाठ करे चालीस दिन।खेय सुगन्ध अपार , सोनागिर में आय के।।होय कुबेर सामान, जन्म दरिद्री होय जो।जिसके नहिं संतान, नाम वंश जग में चले।।यह भी पढ़ें: Aaj Ka Panchang 27 May 2024: जानें सोमवार का शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय, पढ़ें दैनिक पंचांग
अस्वीकरण: ''इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है''।