Move to Jagran APP

Shri Ramraja Mandir: ओरछा का श्री रामराजा मंदिर फूलों और एक लाख दीपों से होगा जगमग, भव्य होगा नजारा

राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। राम भक्त अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में एक सप्ताह पहले से वैदिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अयोध्या समेत देश-विदेश में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। वहीं मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित श्री रामराजा मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं।

By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik SharmaPublished: Sat, 20 Jan 2024 01:58 PM (IST)Updated: Sat, 20 Jan 2024 01:58 PM (IST)
Shri Ramraja Mandir: ओरछा का श्री रामराजा मंदिर फूलों और एक लाख दीपों से होगा जगमग, भव्य होगा नजारा

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shri Ramraja Mandir: राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को होगी। राम भक्त अपने आराध्य के स्वागत के लिए तैयार हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में एक सप्ताह पहले से वैदिक अनुष्ठान किए जा रहे हैं। अयोध्या समेत देश-विदेश में प्राण प्रतिष्ठा के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा के दिन को खास बनाने के लिए पूरी दुनिया में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित श्री रामराजा मंदिर में विशेष तैयारियां की गई हैं। प्राण प्रतिष्ठा के लिए ओरछा में घरों पर ध्वज और वन्दनवार लगाकर सजाया जाएगा।

मंदिर की होगी शानदार सजावट 

मिली जानकारी के अनुसार, ओरछा के श्री रामराजा मंदिर को लाइट और फूलों से खूबसूरत तरीके से सजाया जाएगा और अयोध्या से भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण श्री रामराजा मंदिर के बाहर एलईडी स्क्रीन लगाकर किया जाएगा। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Ayodhya ram mandir: क्या आपके घर भी आए हैं राम मंदिर से पीले अक्षत? इस तरह करें इनका उपयोग

इस दिन शाम को ओरछा में कंचना घाट पर बेतवाजी की आरती के बाद एक लाख दीप जलाएं जाएंगे। इससे ओरछा नगरी जगमग होगी। साथ ही इस क्षेत्र में धार्मिक जगहों पर भजन-कीर्तन, रामधुन, राम कीर्तन और सुंदरकांड के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। श्रीराम नगरी ओरछा को बेहतरीन तरीके से सजाया जाएगा।

श्री रामराजा मंदिर की खासियत

श्री रामराजा मंदिर में भगवान श्री राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। वैसे यहां सालों भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है, लेकिन रामनवमी के अवसर पर यहां अदभुत नजारे देखने को मिलते हैं। कहा जाता है कि श्री रामराजा मंदिर में हिंदूओं के साथ मुसलमान भी रामराज की पूजा-अर्चना करते हैं।

इस मंदिर की एक विशेष बात यह है कि यहां एक राजा के रूप में विराजने की चार पहर की आरती में उन्हें बंदूकों से सलामी दी जाती है। ओरछा में कण-कण में राम हैं। ओरछा दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए उपयुक्त है।

यह भी पढ़ें: Pran Pratishtha Ke Niyam: प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भूलकर भी न करें ये कार्य, वरना पूजा होगी असफल

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Pic Credit-Instagram/orchhamadhyaprades


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.