Shubh Sanket: अगर मिलने लगे आपको ये 3 संकेत, तो समझें बदलने वाली है किस्मत
हर कोई अपना जीवन अच्छे से जीने की चाहत रखता है। हालांकि कई बार लाख कोशिशों के बावजूद हर कार्य में असफलता मिलती है जिसकी वजह से कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम ज्योतिष शास्त्र (Astro Tips) में बताए गए कुछ शुभ संकेतों के बारे में बात करेंगे जो जीवन में समृद्धि लेकर आते हैं। तो आइए उनके बारे में यहां जानते हैं -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shubh Sanket: हर व्यक्ति की ख्वाहिश होती है कि वह अपना जीवन आराम से काट सके। साथ ही उसे जीवन में किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े, लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद हर कार्य में असफलता मिलती है, जिसकी वजह से जीवन में कई सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आज हम ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ शुभ संकेतों के बारे में बात करेंगे, जो जीवन में समृद्धि लेकर आते हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं वे संकेत -
चींटियों का झुंड दिखना
ऐसा कहा जाता है कि अगर आपको अपने घर में या फिर किसी काम पर जाते वक्त चींटियां का झुंड नजर आता है, तो यह बहुत शुभ है। अगर चींटियां काली हो तो यह और भी ज्यादा अच्छा है। ऐसा कहा जाता है कि इसका मतलब है कि आपको जल्द धन लाभ होने वाला है। साथ ही आपके जीवन का आर्थिक संकट दूर होने वाला है।गाय का दर्शन
यदि आपके घर के बाहर गाय रंभाना शुरू कर दे, तो यह एक अच्छा संकेत है, क्योंकि गाय को शुभता और मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इसके अलावा घर से बाहर निकलते वक्त गाय का दर्शन हो या वह रंभाने लगे तो इसका अर्थ है कि मां लक्ष्मी आपके ऊपर मेहरबान हैं। ऐसे में गाय को गुड़ और रोटी अवश्य खिलाएं।
तुलसी का हरा-भरा होना
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके घर में लगा तुलसी का पौधा अचानक से खूब हरा-भरा हो जाए, तो यह बेहद ही शुभ संकेत है। इसका अर्थ है कि आपके ऊपर माता लक्ष्मी के साथ श्री हरि विष्णु की भी कृपा है, क्योंकि तुलसी विष्णु जी को अति प्रिय हैं। साथ ही आपको लाभ ही लाभ होने वाला है।यह भी पढ़ें: Sarvartha Siddhi Yoga: आज फाल्गुन अमावस्या पर बन रहा सर्वार्थ सिद्धि योग, इस दौरान रखें इन बातों का विशेष ध्यानडिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'