Move to Jagran APP

Shukra Gochar 2022: शुक्र का सिंह राशि में गोचर, 31 अगस्त से इन राशियों को रहना होगा सावधान

Shukra Gochar 2022 गणेश चतुर्थी के दिन शुक्र ग्रह कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में गोचर कर रहे हैं। शुक्र के इस गोचर से कई राशियों के जीवन पर शुभ प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही कुछ ऐसी राशियां भीहै जिन्हें इस गोचर के दौरान काफी सतर्क रहना है।

By Shivani SinghEdited By: Updated: Fri, 26 Aug 2022 09:24 AM (IST)
Hero Image
Shukra Gochar 2022: शुक्र का सिंह राशि में गोचर, 31 अगस्त से इन राशियों को रहना होगा सावधान
नई दिल्ली, Shukra Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शुक्र के राशि परिवर्तन करने से हर राशि के जातकों के जीवन पर असर पड़ता है। इस समय शुक्र ग्रह कर्क राशि में विराजमान है। वहीं, 31 अगस्त को कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर रहे हैं। ऐसे में कुछ राशियों को लाभ मिलेगा और कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है। वैदिक शास्त्र के अनुसार, शुक्र ग्रह को आकर्षण, ऐश्वर्य, सौभाग्य, धन, प्रेम और वैभव का कारक माना जाता है। जानिए किन राशियों को शुक्र गोचर से सावधान रहने की जरूरत है।

Shukra Gochar: गणेश चतुर्थी पर शुक्र का राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों की किस्मत का खुल जाएगा ताला

शुक्र के गोचर से ये राशियां रहें सावधान

वृषभ राशि

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह ही है। ऐसे में इन राशियों के जीवन में थोड़ा उतार चढ़ाव आएगा। सेहत का अधिक ख्याल रखने की जरूरत है। इस राशि के जातकों की आमदनी से अधिक खर्च होने के आसार है। इसलिए खर्च में थोड़ा सा लगाम लगाएं, जिससे कि किसी से कर्ज न लेना पड़ें। इस राशि के जातकों को हर काम के लिए अधिक मेहनत और समय देना पड़ेगा तभी सफलता हासिल होगी। इसके साथ ही वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी जरूर बरतें।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर थोड़ा मुश्किल बढ़ा सकता है। इस राशि के जातकों को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। किसी भी कार्य को करने के लिए आपका अपना पूरा समय देना होगा क्योंकि उसमें दूसरे का सहयोग नहीं मिलेगा। स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा सा सतर्क रहने की जरूरत है। किसी भी तरह के दिखावे से बचें, वरना आपके लिए ही नुकसानदेह साबित हो सकता है।

धनु राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी शुक्र का गोचर थोड़ा मुश्किलें बढ़ा सकता है। नौकरी और बिजनेस में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। अपनी वाणी पर पूरा कंट्रोल रखें, वरना परिवार और दोस्तों से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है। अगर आप कहीं निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अभी रुक जाएं।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के जीवन में थोड़ी उथल-पुथल हो सकती है। शुक्र के गोचर से वैवाहिक जीवन पर थोड़ा खराब असर पड़ेगा, जिससे कारण पति-पत्नी की किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। इसलिए रिश्ते को मजबूत रखने के लिए शांत दिमाग से परेशानी को हल करने की कोशिश करें। इसके साथ ही पैसों की तंगी का सामना करना पड़ सकता है।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'