Move to Jagran APP

Story 16000 Wives Of Krishna: भगवान कृष्ण की थीं 8 पटरानियां, इस वजह से किया था 16 हजार कन्याओं से विवाह

भगवान श्रीकृष्ण के विवाह (Story 16000 Wives Of Krishna) को लेकर कई सारी कथाएं प्रचलित हैं जिनकी अपनी-अपनी मान्यताएं हैं। ऐसा माना जाता है कि श्रीकृष्ण ने 16 हजार कन्याओं की रक्षा करने के लिए उनसे विवाह किया था। उनके 1 लाख 61 हजार 80 पुत्र थे। और 16 हजार 108 पुत्री थीं। तो आइए इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों को जानते हैं -

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediPublished: Fri, 02 Feb 2024 12:11 PM (IST)Updated: Fri, 02 Feb 2024 12:11 PM (IST)
Story 16000 Wives Of Krishna - भगवान कृष्ण की थीं 8 पटरानियां

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Story 16000 Wives Of Krishna: भगवान श्रीकृष्ण की पूजा शास्त्रों में बेहद शुभ मानी गई है। ऐसा कहा जाता है, जो भक्त लल्ला की पूजा श्रद्धा भाव के साथ करते हैं उनका जीवन खुशियों से भरा रहता है। ऐसे में आज हम मासिक कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्रीकृष्ण के 16 हजार कन्याओं के साथ विवाह के बारे में साझा करेंगे, जो इस प्रकार है -

यह भी पढ़ें: Masik Krishna Janmashtami 2024: आज मनाई जा रही है मासिक कृष्ण जन्माष्टमी, यहां जानें सही पूजा विधि

इस वजह से श्रीकृष्ण ने किया था 16 हजार कन्याओं से विवाह

कान्हा के विवाह को लेकर कई सारी कथाएं प्रचलित हैं, जहां उनके विवाह के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार, एक बार नरकासुर नामक राक्षस ने अमर होने की लालसा में 16 हजार कन्याओं की बलि चढ़ाने के लिए उनका हरण कर लिया था, लेकिन प्रभु कृष्ण ने उन कन्याओं की नरकासुर से रक्षा की और उन्हें उनके घर ले आएं.

लेकिन समाज और उनके परिवार वालों ने उन्हें स्वीकारने से इंकार कर दिया, जिस वजह से श्रीकृष्ण ने उन असहाय 16 हजार कन्याओं के साथ विवाह करने के लिए 16 हजार रूप धारण किए और सभी के साथ विवाह (Story 16000 wives of Krishna) किया। हालांकि खुद कान्हा ने कभी उन्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार्य नहीं किया था।

भगवान कृष्ण की थीं 8 पटरानियां

पौराणिक कथाओं और शास्त्रों के अनुसार, भगवान श्रीकृष्ण की 8 पटरानियों में (Wives Of Krishna) रुक्मणि, जाम्बवन्ती, सत्यभामा, कालिन्दी, मित्रबिन्दा, सत्या, भद्रा और लक्ष्मणा का नाम शामिल है। वहीं उनके 1 लाख 61 हजार 80 पुत्र थे। और 16 हजार 108 पुत्री थीं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान कृष्ण अपनी सभी पटरानियों के साथ अलग- अलग रूप धारण कर मौजूद रहते थे।

यह भी पढ़ें: Swami Vivekananda Quotes: स्वामी विवेकानंद के वचनों में छिपा है हर समस्या का समाधान, मिलती है आदर्श व्यक्ति बनने की प्रेरणा

Img Caption - Freepic

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.