Surya Gochar 2024: 15 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे सूर्य देव, इन 4 राशियों को होगा सर्वाधिक लाभ
ज्योतिष पंचांग की मानें तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 15 जनवरी को देर रात 02 बजकर 43 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 24 जनवरी को श्रवण और 07 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 09 Jan 2024 06:53 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Surya Gochar 2024: सनातन धर्म में मकर संक्रांति तिथि का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को ऊर्जा, आत्मा और पिता का कारक माना जाता है। वर्तमान समय में सूर्य देव धनु राशि में विराजमान हैं और जल्द ही राशि परिवर्तन करेंगे। इससे राशि चक्र की सभी राशियों पर भाव अनुसार प्रभाव पड़ेगा। इनमें 4 राशि के जातकों को सर्वाधिक लाभ प्राप्त होगा। आइए, इन 4 राशियों के बारे में जानते हैं-
यह भी पढ़ें: Ramlala Pran Pratishtha: रामलला प्राण प्रतिष्ठा तिथि पर दुर्लभ 'इंद्र' योग समेत बन रहे हैं ये 7 अद्भुत संयोग
सूर्य राशि परिवर्तन
ज्योतिष पंचांग की मानें तो पौष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि यानी 15 जनवरी को देर रात 02 बजकर 43 मिनट पर सूर्य देव धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करेंगे। इस दौरान 24 जनवरी को श्रवण और 07 फरवरी को धनिष्ठा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इसके पश्चात, 13 फरवरी को कुंभ राशि में गोचर करेंगे।इन राशियों को होगा लाभ
सूर्य देव 15 जनवरी को मकर राशि में गोचर करेंगे। इस राशि में सूर्य देव उच्च के होते हैं। वहीं, इस राशि के स्वामी शनि देव हैं। अतः मकर राशि के जातकों पर शनि और सूर्य देव की विशेष कृपा बरसती है। सूर्य के गोचर से मकर राशि के जातकों को सभी क्षेत्रों में लाभ प्राप्त होगा। करियर और कारोबार में भी सफलता मिलेगी। साथ ही रुके हुए काम बन सकते हैं। नौकरी के लिए ऑफर मिल सकता है।
मेष राशि
वर्तमान समय में गुरु मेष राशि में विराजमान हैं। अतः मेष राशि के जातकों पर विशेष कृपा बरस रही है। वहीं, सूर्य के राशि परिवर्तन से मेष राशि को विशेष लाभ होगा। इस राशि के जातकों को नौकरी मिल सकती है। इसके अलावा, प्रमोशन के भी योग हैं। कारोबार में भी तेजी देखने को मिलेगी।धनु राशि
सूर्य के मकर राशि में गोचर करने से खरमास समाप्त हो जाएगा। हालांकि, धनु राशि से सूर्य देव के निकलने के बावजूद इस राशि के जातकों को लाभ प्राप्त हो सकता है। इस राशि के जातकों को धन लाभ के योग हैं। निवेश से भी बंपर मुनाफा हो सकता है। इस समय में निवेश करना लाभकारी सिद्ध हो सकता है।