Surya Puja: रविवार के दिन भगवान सूर्य की कृपा के लिए करें यह कार्य, आर्थिक तंगी होगी दूर
आज रविवार का दिन है। भगवान सूर्य ग्रहों के राजा माने गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भक्त रविवार के दिन का व्रत रखते हैं और सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान सूर्य की पूजा (Surya Puja) करते हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है। साथ ही मनचाहा करियर प्राप्त होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में रविवार का दिन बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा का विधान है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, भगवान सूर्य ग्रहों के राजा माने गए हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो भक्त रविवार के दिन का व्रत रखते हैं और सच्ची श्रद्धा के साथ भगवान सूर्य की पूजा (Surya Puja) करते हैं उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है।
साथ ही मनचाहा करियर प्राप्त होता है और आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है। इसके साथ ही इस दिन सूर्य कवच और सूर्य अष्टक स्तोत्र का पाठ करना भी लाभकारी माना गया है, तो आइए यहां पढ़ते हैं -
''सूर्य कवच''
॥श्रीसूर्यध्यानम्॥रक्तांबुजासनमशेषगुणैकसिन्धुं
भानुं समस्तजगतामधिपं भजामि।पद्मद्वयाभयवरान् दधतं कराब्जैःमाणिक्यमौलिमरुणाङ्गरुचिं त्रिनेत्रम्॥श्री सूर्यप्रणामःजपाकुसुमसङ्काशं काश्यपेयं महाद्युतिम्।ध्वान्तारिं सर्वपापघ्नं प्रणतोऽस्मि दिवाकरम् ॥
। याज्ञवल्क्य उवाच ।श्रुणुष्व मुनिशार्दूल सूर्यस्य कवचं शुभम् ।शरीरारोग्यदं दिव्यं सर्व सौभाग्यदायकम् ॥॥दैदिप्यमानं मुकुटं स्फ़ुरन्मकरकुण्डलम् ।ध्यात्वा सहस्रकिरणं स्तोत्रमेतदुदीरयेत्॥॥शिरो मे भास्करः पातु ललाटे मेSमितद्दुतिः ।नेत्रे दिनमणिः पातु श्रवणे वासरेश्वरः ॥३ ॥घ्राणं धर्म धृणिः पातु वदनं वेदवाहनः ।जिह्वां मे मानदः पातु कंठं मे सुरवंदितः ॥॥
स्कंधौ प्रभाकरं पातु वक्षः पातु जनप्रियः ।पातु पादौ द्वादशात्मा सर्वागं सकलेश्वरः ॥॥सूर्यरक्षात्मकं स्तोत्रं लिखित्वा भूर्जपत्रके ।दधाति यः करे तस्य वशगाः सर्वसिद्धयः ॥॥सुस्नातो यो जपेत्सम्यक् योSधीते स्वस्थ मानसः ।स रोगमुक्तो दीर्घायुः सुखं पुष्टिं च विंदति ॥॥॥ इति श्री माद्याज्ञवल्क्यमुनिविरचितं सूर्यकवचस्तोत्रं संपूर्णं ॥