Tarot Card Reading: महानवमी से इस मूलांक के जातकों की बदलेगी किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता
यदि आप एंजल की सलाह मानकर अपने दिन की शुरुआत करते हैं तो इससे काफी अच्छे परिणाम मिल सकते हैं। एंजल आपको ये भी बताते हैं कि आज के दिन क्या करना आपके लिए शुभ होगा और किन कार्यों से आपको नुकसान हो सकता है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज के दिन यानी शुक्रवार 11 अक्टूबर के लिए एंजल की सलाह क्या कहती है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। आज के समय में टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) का प्रचलन और इसकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई है। अंक ज्योतिष के अनुसार, आज यानी 11 अक्टूबर के दिन मूलांक 02 के जातकों को विशेष लाभ मिलने वाला है। जिन भी लोगों का जन्म किसी भी महीने की 02, 11 या फिर 20 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 02 होता है। ऐसे में आप अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जान सकते हैं कि आज के दिन आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
एंजल की ये सलाह होगी फायदेमंद -
यदि आज आप एंजल की दी हुई इन सलाह पर अमल करते हैं, तो इससे आपको आज बेहतर परिणाम मिल सकते हैं।
- आज अपने दिल की आवाज सुनें।
- अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम (QUALITY TIME) बिताएं।
- अपनी टीम के साथ मिलकर कार्य को पूरा करने की योजनाओं पर चर्चा करें।
- जो भी आप करते हैं, उसमें अपनी रचनात्मकता को भी शामिल करें।
- खुद का भी ध्यान रखें और अपने लिए समय निकालें।
- ध्यान करें और खुद को अभिव्यक्त करें।
- प्रेरक, सशक्त बनाने वाली सामग्री पढ़ें या सुनें।
- अपनी माता से जुड़ें, उन्हें लाड़-प्यार करें, उनका आशीर्वाद लें।
- आज की तिथि माता, चंद्रमा, धरती माता और मां सिद्धिदात्री के लिए समर्पित है, इसलिए इनके प्रति आभार व्यक्त करें।
- अपने जीवन के जो भी संबंध आपको मातृत्व का एहसास करवाते हैं, उन सभी की सराहना करें।
इन कामों से बनाएं दूरी -
एंजल आपको सलाह दे रहे हैं कि आज आपको इन कार्यों से दूरी बनाना चाहिए -
- आज के दिन आलस करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
- शिकायत करने से कोई लाभ नहीं होगा।
- पानी की बर्बादी न करें।
करें इन मंत्रों का जाप -रोजाना कुछ समय अपने आप को देते हुए इन मंत्रों का जप करें। इस दौरान अपने मन में कहें कि मैं धरती माता और अपनी माता से मिले सभी प्यार के लिए आभारी हूं।
- ओम गं गणपतये
- नमः शिवाये.
- ओम हम हनुमते नमः
- श्रीं
- ॐ देवी सिद्धिदात्री नमः.
- हनुमान चालीसा का भी पाठ करें।