Move to Jagran APP

Bada Mangal 2022: 7 जून को ज्येष्ठ माह का चौथा बड़ा मंगल, इन उपायों से प्रसन्न हो जाएंगे हनुमान बजरंगबली

Bada Mangal 2022 अगर किसी व्यक्ति को रोजगार संबंधी समस्या हो नौकरी नहीं मिल पा रही हो या कारोबार ठप हो रहा हो तो उस व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

By Pradeep ChauhanEdited By: Updated: Tue, 07 Jun 2022 08:31 AM (IST)
Hero Image
Bada Mangal 2022: इस दिन भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

नई दिल्ली। Bada Mangal 2022: हिंदू धर्म ग्रंथों में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान की पूजा उपासना और विशेष कृपा पाने का दिन माना गया है। वहीं, ज्येष्ठ महीने में आने वाले मंगलवार का दिन पूजा अर्चना के लिए बेहद खास माना जाता है।

दरअसल, ज्येष्ठ मास में आने वाले सभी मंगलवार को बड़ा मंगल और बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। इस बड़े मंगल का महत्व काफी होता है। इस दिन भगवान बजरंगबली की विशेष पूजा अर्चना की जाती है।

आज हम आपको बताएंगे कि ज्येष्ठ महीने में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल क्यों कहते हैं और इस दिन रामभक्त हनुमानजी की पूजा और उपासना के लिए सबसे अच्छा दिन क्यों माना जाता है और इसका क्या महत्व है। 

दरअसल, ज्येष्ठ माह में 5 मंगलवार के अलावा एक और शुभ संयोग भी बन रहा है। इस वर्ष ज्येष्ठ महीन का शुभारंभ मंगलवार से शुरू हुआ है और इसका समापन 14 जून, मंगलवार को भी होगा। ज्येष्ठ मास के 5 बड़े मंगल की तारीख -17 मई(शिव योग), 24 मई(विश्कुम्भ योग),31 मई(धृति योग),7 जून(वज्र योग)और 14 जून(साघ्य योग) रहने वाली है। 

इन उपायों से मिलेगी भगवान हनुमान की कृपा

सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि जब तक यह धरा विद्यमान रहेगी। तब तक बजरंगबली इस धरती पर विचरण करते रहेंगे। ऐसे में इस पराक्रमी वीर और जागृत देव की अनुकंपा से हमारे सारे बिगड़े काम बन सकते हैं। हनुमान जी को प्रसन्न रखने के ये कार्य करने चाहिए।

मंगलवार के दिन स्नान करके नजदीक के हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और मनोवांछित फल प्राप्त होता है।

अगर किसी व्यक्ति को रोजगार संबंधी समस्या हो, नौकरी नहीं मिल पा रही हो या कारोबार ठप हो रहा हो तो उस व्यक्ति को मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा अर्पित करना चाहिए। ऐसा करने से हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है।

असाध्य रोग से ग्रसित व्यक्ति को हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और नासे रोग हरै सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत वीरा का जाप करना चाहिए। इससे व्यक्ति को रोगों से छुटकारा मिल जाता है।

कठिनाई और संकटों से बचने के लिए हनुमान मंदिर में जाकर संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरे हनुमत बलबीरा का जाप करें इससे सभी संकटों से मुक्ति प्राप्त होगी।

बजरंगबली की कृपा प्राप्त करने के लिए आप किसी भी रामदरबार वाले मंदिर में जाकर 108 बार राम नाम का जाप करें। इससे बजरंगबली प्रसन्न होते हैं। 

डिसक्लेमर

'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।