Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि के दूसरे दिन 'प्रीति' योग समेत बन रहे हैं ये 3 संयोग, प्राप्त होगा अक्षय फल
धार्मिक मत है कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही मां की कृपा से सभी दुख और संताप दूर हो जाते हैं। साधक श्रद्धा भाव से जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्रि के दूसरे दिन प्रीति योग समेत कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Sun, 15 Oct 2023 02:05 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली | Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन मां दुर्गा के दूसरे स्वरूप मां ब्रह्मचारिणी की पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत उपवास रखा जाता है। धार्मिक मत है कि नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा करने से साधक को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। साथ ही मां की कृपा से सभी दुख और संताप दूर हो जाते हैं। साधक श्रद्धा भाव से जगत जननी आदिशक्ति मां दुर्गा की पूजा करते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो नवरात्रि के दूसरे दिन प्रीति योग समेत कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इन योग में मां की पूजा करने से साधक को अमोघ फल की प्राप्ति होती है। आइए, नवरात्रि के दूसरे दिन बनने वाले शुभ योग और मुहूर्त जानते हैं-
शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की द्वितीया तिथि 17 अक्टूबर को देर रात 01 बजकर 13 मिनट तक है। इसके पश्चात, तृतीया तिथि प्रारंभ होगी। आसान शब्दों में कहें तो 16 अक्टूबर को पूरे दिन द्वितीया तिथि है।प्रीति योग
शारदीय नवरात्रि के दूसरे दिन दुर्लभ प्रीति योग का निर्माण हो रहा है। इस योग का निर्माण 17 अक्टूबर को सुबह 09 बजकर 22 मिनट तक है। इस योग में माता रानी की पूजा करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सुख, समृद्धि और आय में वृद्धि होती है।
यह भी पढ़ें- शरद पूर्णिमा पर लगेगा साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इन 2 राशियों को रहना होगा बेहद सतर्क
करण
शारदीय नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर बालव और कौलव करण का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष कौलव और बालव कर्ण को अति शुभ मानते हैं। इन योग में पूजा करने से मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है।