Sawan Somwar 2024: कब है सावन का तीसरा सोमवार? शुभ मुहूर्त में पूजा करने से सभी दुख होंगे दूर
सावन (Sawan 2024) का महीना देवों को देव महादेव को प्रिय है। इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है। साथ ही सोमवार (Third Somwar Vrat 2024) और मंगलवार का व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस व्रत को करने से साधक को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी दुख-दर्द दूर होते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Third Sawan Somwar 2024 Date: सनातन धर्म में सभी महीनो में सावन के महीने को बेहद शुभ माना जाता है। सावन में देशभर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिलता है। साथ ही शिव मंदिरो को बेहद सुंदर तरीके से सजाया जाता है। सावन में पड़ने वाले सोमवार और मंगलवार को मंगला गौरी व्रत किया जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इन व्रत को करने से साधक का जीवन सदैव खुशियों से भरा रहता है और महादेव प्रसन्न होते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं सावन के तीसरे सोमवार व्रत की डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
यह भी पढ़ें: Sawan 2024: सावन के तीसरे सोमवार पर करें आर्थिक तंगी को दूर करने के उपाय, जल्द दिखेगा असर
सावन के तीसरे सोमवार की डेट और शुभ मुहूर्त (Third Sawan Somwar 2024 Date and Shubh Muhurat)
सावन का तीसरा सोमवार व्रत शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर किया जाएगा। प्रतिपदा तिथि 05 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार, इस दिन ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। वहीं, अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 02 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। सोमवार को पूजा करने का शुभ मुहूर्त रात्रि 07 बजकर 15 मिनट से लेकर 08 बजकर 17 मिनट के बीच रहेगा।सावन सोमवार पूजा विधि (Sawan Somwar Puja Vidhi)
सावन सोमवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण करें। अब सूर्य देव को जल अर्पित करें। मंदिर की सफाई कर चौकी पर कपड़ा बिछाकर महादेव और माता पार्वती की प्रतिमा को विराजमान करें। शिव को बिल्वपत्र, शमी के फूल और धतूरा आदि अर्पित करें और मां पार्वती को शृंगार की चीजें चढ़ाएं। दीपक जलाकर सच्चे मन से आरती करें और प्रिय चीजों का भोग लगाएं। इस दौरान भोग मंत्र का जप करें। अंत में महादेव को सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करें।