तीन दिन मनेगा बुद्ध जयंती
भगवान बुद्ध त्रिविध जयंती आगामी 3 मई को है। इस बार बुद्ध जयंती कुछ खास होगा। इसकी तैयारी बीटीएमसी के अध्यक्ष सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल द्वारा शुरू कर दिया गया है। ताकि बुद्ध जयंती के अवसर पर बोधगया आने वाले देशी-विदेशी बौद्ध श्रद्धालु एक सुखद एहसास के साथ वापस
By Preeti jhaEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2015 03:54 PM (IST)
बोधगया (गया)। भगवान बुद्ध त्रिविध जयंती आगामी 3 मई को है। इस बार बुद्ध जयंती कुछ खास होगा। इसकी तैयारी बीटीएमसी के अध्यक्ष सह डीएम संजय कुमार अग्रवाल द्वारा शुरू कर दिया गया है। ताकि बुद्ध जयंती के अवसर पर बोधगया आने वाले देशी-विदेशी बौद्ध श्रद्धालु एक सुखद एहसास के साथ वापस लौटें।
भगवान बुद्ध के त्रिविध जयंती को तीन दिनों तक मनाने का निर्णय लिया गया है। तीन दिनों तक बोधगया स्थित विभिन्न विदेशी बौद्ध मंदिरों के पट देर रात तक खुले रहेंगे। और बौद्ध मोनास्टियों का विशेष तौर से साज-सज्जा किया जाएगा। डीएम श्री अग्रवाल ने कहा कि बुद्ध जयंती पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी। साथ ही जगह-जगह पर पेयजल की उपलब्धता के लिए प्याऊ व चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बुद्ध जयंती के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निदेश भी जारी किया है। गया रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ काउंटर खोला जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि बुद्ध जयंती के दिन 80 फीट विशाल बुद्ध प्रतिमा से महाबोधि मंदिर तक भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें विभिन्न स्कूलों की आकर्षक झांकी होगी। बीटीएमसी सूत्र बताते हैं कि गतेक वर्ष की भांति बुद्ध जयंती के अवसर पर बाहर से आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को रेलवे स्टेशन से बोधगया तक आवागमन करने के लिए नि-शुल्क बस सुविधा मुहैया करायी जाएगी। डीएम श्री अग्रवाल ने अंतरराष्ट्रीय बुद्ध जयंती आयोजन हेतु सहयोग समिति गठित किया है। यहां यह बता दें कि राजकुमार सिद्धार्थ का जन्म, बुद्धत्व लाभ व महापरिनिर्वाण बैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। इसलिए इसे पावन त्रिविध जयंती बौद्ध धर्मावलंबी कहते हैं। इस बार बैशाख पूर्णिमा 3 मई को है।