Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Tarot Card Reading: आज के लिए क्या कहती है एंजल की सलाह, इन कार्यों से पितृ होंगे प्रसन्न

आज यानी शुक्रवार 20 सिंतबर के दिन एंजल आपके लिए बहुत ही खास सलाह लेकर आए हैं। यदि आप एंजल की बात पर अमल करते हैं तो इससे आपको जीवन में बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि आज के दिन के लिए एंजल आपको क्या सलाह दे रहें हैं और आपको किन-किन बातों का ध्यान रख चाहिए?

By Suman Saini Edited By: Suman Saini Updated: Fri, 20 Sep 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
Tarot Card Reading 20 August 2024 पढ़ें एंजल की सलाह (Picture Credit: Freepik IA image)

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। टैरो कार्ड रीडिंग (Tarot card reading) का प्रचलन काफी बढ़ा है। इसकी मदद से आप जीवन के हर क्षेत्र के बारे में कुछ-न-कुछ पता लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, इसकी सहायता से आप कारोबार से लेकर लव लाइफ तक के बारे में भी जान सकते हैं। ऐसे में चलिए अंक ज्योतिष और टैरो विशेषज्ञ पल्लवी एके शर्मा से जानते हैं कि आज यानी शुक्रवार, 20 सिंतबर का दिन आप सभी के लिए कैसा रहने वाला है।

एंजल की ये सलाह आपके लिए होगी फायदेमंद -

यदि आज आप एंजल की सलाह से ये टिप्स अपनाते हैं, तो इससे आपको अपने जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।

  • आज ध्यान करें और अपने आप से जुड़ने का प्रयास करें।
  • टीम के साथियों को प्रेरित करें और उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने में उनकी मदद करें।
  • अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अपनी रचनात्मकता का उपयोग करें और तालमेल बैठाकर काम करें।
  • अपने माता-पिता का सम्मान करें और उन्हें प्यार दें।
  • आत्म-प्रेम (SELF LOVE) आपकी प्रगति में सहायक होगा।
  • अपने प्रगतिशील स्वभाव के कारण आप सभी बाधाओं से आगे बढ़ने में सफल होंगे।

इन कामों से बनाएं दूरी -

आज के लिए एंजल आपको सलाह दे रहे हैं कि आपको इन कामों से दूरी बनाकर रखनी होगी -

  • आज के दिन आलस से बचें, वरना मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
  • अहंकारी होना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

यह भी पढ़ें - Aaj ka Panchang 20 September 2024: पितृ पक्ष के तीसरे दिन भद्रावास योग का हो रहा है निर्माण, पढ़ें पंचांग

करें इन मंत्रों का जाप -

रोजाना अपने लिए कुछ समय निकालें और इन मंत्रों का जाप करें। इस दौरान अपने मन में इस बात को दोहराते रहें कि मैं प्यार और प्रशंसा के योग्य हूं।

  • ओम पितृदेवतायै नमः।
  • ॐ नमः शिवाय
  • ॐ गं गणपतये नमः
  • ॐ नमो भगवते वासुदेवाय श्रीं।

यह भी पढ़ें - Pradosh Vrat 2024: पितृ पक्ष में कब मनाया जाएगा प्रदोष व्रत? नोट करें सही डेट एवं शुभ मुहूर्त

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।