Tulsi Aarti: तुलसी दिवस पर करें माता तुलसी की ये आरती, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न और धन का मिलेगा लाभ
तुलसी की पूजा और परिक्रमा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और सुख-शांति मिलती है। हर साल 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता है। तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के पौधे की विधिपूर्वक पूजा और विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी दिवस के दिन पूजा के दौरान तुलसी आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Tulsi Aarti: हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। क्योंकि तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, तुलसी की पूजा और परिक्रमा करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है और सुख-शांति मिलती है। हर साल 25 दिसंबर को तुलसी दिवस मनाया जाता है। तुलसी दिवस के अवसर पर तुलसी के पौधे की विधिपूर्वक पूजा और विशेष मंत्रों का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि तुलसी दिवस के दिन पूजा के दौरान माता तुलसी की आरती करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन का लाभ मिलता है, तो चलिए पढ़ते हैं माता तुलसी की आरती।
तुलसी आरती
जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता ।सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता।।मैय्या जय तुलसी माता।।
सब योगों से ऊपर, सब रोगों से ऊपर।रज से रक्ष करके, सबकी भव त्राता।मैय्या जय तुलसी माता।।बटु पुत्री है श्यामा, सूर बल्ली है ग्राम्या।
विष्णुप्रिय जो नर तुमको सेवे, सो नर तर जाता।मैय्या जय तुलसी माता।।यह भी पढ़ें: Vastu Tips For Bathroom: नववर्ष से पहले बाथरूम में से बाहर करें ये चीजें, वरना पैसों की होगी तंगी
हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वंदित।पतित जनों की तारिणी, तुम हो विख्याता।मैय्या जय तुलसी माता।।लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में।मानव लोक तुम्हीं से, सुख-संपति पाता।मैय्या जय तुलसी माता।।हरि को तुम अति प्यारी, श्याम वर्ण सुकुमारी।प्रेम अजब है उनका, तुमसे कैसा नाता।हमारी विपद हरो तुम, कृपा करो माता।
मैय्या जय तुलसी माता।।जय जय तुलसी माता, मैय्या जय तुलसी माता।सब जग की सुख दाता, सबकी वर माता॥मैय्या जय तुलसी माता।।तुलसी पूजा के लाभ तुलसी पूजा के दौरान तुलसी के मंत्रों जाप करने से सुख-समृद्धि के योग बनते हैं। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। घर में सुख-शांति का वास होता है। तुलसी पूजन से वास्तु दोष दूर होता है।
तुलसी में जल से देने से बीमारियों से छुटकारा मिलता है।यह भी पढ़ें: New Year 2024 Vastu Tips: नए साल में घर ले आएं ये तस्वीरें, बदल जाएगी आपकी फूटी किस्मत
Author- Kaushik Sharmaडिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।Pic Credit -Freepik