Tulsi ke Upay: रोजाना करें तुलसी से जुड़े ये काम, कई समस्याओं का हो जाएगा हल
तुलसी का पौधा (Tulsi Puja Tips) हिंदू धर्म में विशेष महत्व रखता है। कहा जाता है कि रोजाना तुलसी पूजा करने से साधक को जीवन में अद्भुत लाभ देखने को मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपको तुलसी से जुड़े कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप जीवन की कई मुसीबतों से छुटकारा पा सकते हैं। चलिए जानते हैं वह उपाय।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है। माना जाता है कि सुबह-शाम तुलसी की पूजा करने और जल चढ़ाने से साधक पर मां लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है और उसे धन संबंधी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता। ऐसे में यदि आप रोजाना तुलसी से जुड़े ये कार्य करते हैं, तो इससे आपको जीवन में अच्छे परिणाम देखने को मिल सकते हैं।
रोजाना करें ये काम
रोजाना शाम को तुलसी के पास दीपक जरूर जलाना चाहिए। ऐसा करने से धन की देवी लक्ष्मी आपसे प्रसन्न होती हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि का वास बना रहता है। साथ ही भगवान विष्णु के भोग में भी तुलसी के पत्ते जरूर शामिल करें। इससे घर-परिवार में बरकत बनी रहती है। बस इस बात का ध्यान रखें कि रविवार और एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए और न ही जल अर्पित करना चाहिए।
अर्पित करें ये चीजें
आप तुलसी में गंगाजल अर्पित कर विशेष लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए सामान्य जल लेकर उसमें थोड़ा-सा गंगाजल मिलाएं और इसे तुलसी में अर्पित कर दें। जल अर्पित करते समय 'ॐ सुभद्राय नमः' मंत्र का जप करें। इसी के साथ जल में थोड़ी-सी हल्दी मिलाकर तुलसी में अर्पित करने से भी साधक को अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं।
मिलेगा अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद
आप तुलसी पूजन के दौरान तुलसी माता को सुहाग की सामग्री जैसे चूड़ी, चुनरी, बिंदी और सिंदूर आदि भी अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे साधक के वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहती है। इसी के साथ आप शुभ परिणाम के लिए तुलसी पर कलावा या रक्षा सूत्र भी बांध सकते हैं।यह भी पढ़ें - Tulsi Vivah पर करें तुलसी से जुड़े ये उपाय, आर्थिक तंगी होगी दूर, बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा