Move to Jagran APP

Tulsi Tips: तुलसी के पत्ते तोड़ते समय इन नियमों का करें पालन, जीवन में नहीं आएगी कोई परेशानी

तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाना आवश्यक होता है। पुराणों में तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ खास नियमों का उल्लेख किया गया है जिनका पालन न करने से इंसान को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं तुलसी के पत्ते तोड़ने के नियम के बारे में।

By Kaushik SharmaEdited By: Kaushik SharmaUpdated: Tue, 13 Feb 2024 11:55 AM (IST)
Hero Image
Tulsi Tips: तुलसी के पत्ते तोड़ते समय इन नियमों का करें पालन, जीवन में नहीं आएगी कोई परेशानी
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Tulsi Tips: सनातन धर्म में तुलसी का पौधा पूजनीय है। मान्यता के अनुसार, तुलसी के पौधे की रोजाना सुबह और शाम पूजा और जल देने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। तुलसी के पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए घर में तुलसी का पौधा लगाना आवश्यक होता है। पुराणों में तुलसी के पत्ते तोड़ने के कुछ खास नियमों का उल्लेख किया गया है, जिनका पालन न करने से इंसान को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं तुलसी के पत्ते तोड़ने के नियम के बारे में।

तुलसी के पत्ते तोड़ने के नियम

-कहा जाता है कि तुलसी के पत्ते को तोड़ते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। तुलसी के पत्ते को नाखुन से नहीं तोड़ना चाहिए। इसके पत्ते को हल्के हाथ से तोड़ें।

यह भी पढ़ें: Sleeping Astrology: सोते समय किस दिशा में होने चाहिए आपके पैर? वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान

-सनातन धर्म में तुलसी के पौधे का अधिक महत्व है। इस पौधे में सुबह और शाम घी का दीपक जलाने का विधान है। शास्त्रों के अनुसार, अमावस्या, द्वादशी और चतुर्दशी को तुलसी के पत्ते भूलकर भी नहीं तोड़ने चाहिए।

-इसके अलावा एकादशी के दिन तुलसी के पत्ते तोड़ने की मनाही है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु के भोग में तुलसी के पत्ते को शामिल करने के लिए एक दिन पहले ही इन्हें तोड़कर रख लें।

-तुलसी का पौधा सूखने पर उसे जमीन के नीचे दबा दें या फिर किसी नदी में बहते जल में प्रवाहित कर दें। आप सुखी हुई तुलसी को गंदी जगह पर न फेकें। क्योंकि इस पौधे में मां लक्ष्मी का वास होता है।

-अगर आपके घर की तुलसी सुख गई है, तो आप उस स्थान पर नया पौधा लगा सकते हैं। तुलसी का पौधा लगाने के लिए गुरुवार का दिन शुभ माना जाता है।

इस बात का रखें ध्यान

अगर तुलसी के पत्ते, पीले होकर झड़ने लगते हैं, तो इसका अर्थ है कि आपकी पूजा सफल नहीं हो रही है, उसमें कोई बाधा आ रही है। ऐसे में आपको विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने की जरूरत है। वहीं, अगर बहुत ध्यान रखने के बाद भी आपकी तुलसी फल-फूल नहीं रही तो हो सकता है कि मां लक्ष्मी आपसे रुष्ट है।

यह भी पढ़ें: Mahakaleshwar Bhasm Aarti: इसलिए भस्म से की जाती है महाकालेश्वर जी की आरती, मिलता है ये संदेश

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'

Pic Credit-Freepik