Move to Jagran APP

Tulsi Upay: घर के इन पवित्र स्थान पर रखें तुलसी की मंजरी, जीवन की कई मुश्किलों से मिलेगा निजात

Tulsi Upay मां श्यामा भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं यह वजह है कि संसार में उनकी विष्णु प्रिय नाम से भी ख्याती हुई। कहा जाता है जो लोग मां तुलसी का पूजन विधि अनुसार करते हैं उन्हें जीवन की कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है। तो आइए जीवन के सुधार के लिए तुलसी से जुड़े कुछ अचूक उपाय के बारे में जानते हैं -

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Thu, 07 Dec 2023 03:04 PM (IST)
Hero Image
Tulsi Upay: घर के इन पवित्र स्थान पर रखें तुलसी की मंजरी
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Tulsi Upay: शास्त्रों में तुलसी पूजा बेहद शुभ मानी गई है। मां तुलसा साक्षात देवी लक्ष्मी का प्रतीक मानी जाती हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जो लोग देवी तुलसी की पूजा करते हैं, उनके जीवन में नकारात्मकता का नामों-निशान नहीं रहता है। मां श्यामा भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं, यह वजह है कि संसार में उनकी विष्णु प्रिय नाम से भी ख्याती हुई।

कहा जाता है, जो लोग मां तुलसी का पूजन (Tulsi Manjari) विधि अनुसार करते हैं, उन्हें जीवन की कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है, तो आइए जीवन के सुधार के लिए तुलसी से जुड़े कुछ अचूक उपाय के बारे में जानते हैं, जिन्हें आजमाकर आप जीवन की कई मुश्किलों से निजात पा सकते हैं -

पूजा स्थान में रखें तुलसी मंजरी

घर का पूजा स्थान सबसे पवित्र माना जाता है। ऐसे में अगर आप तुलसी की मंजरी को अपने घर के मंदिर में रखते हैं, तो आपके घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास बना रहेगा।

साथ ही जीवन में सकारात्मकता का संचार होगा। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि मंजरी को किसी लाल कपड़े में बांधकर ही रखें और उसपर किसी की नजर न पड़ने दें और उसे स्थापित करते समय मां तुलसी और भगवान विष्णु का ध्यान जरूर करें।

तिजोरी में रखें तुलसी की मंजरी

शुक्रवार के दिन तुलसी की कुछ मंजरियां तोड़ लें, इसके बाद उसे पीले कपड़े में बांधकर तिजोरी या अन्य पैसे वाले स्थान पर रखें। इस उपाय को करने से जीवन में धन की कमी कभी नहीं होगी।

कहा जाता है कि तुलसी की मंजरी से निकलने वाली ऊर्जा धन को आकर्षित करती हैं। इसलिए यह उपाय बेहद कारगर माना गया है।

घर की बालकनी में रखें तुलसी की मंजरी

यदि आप लंबे समय से धन की समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो घर की बालकनी की उत्तर या पूर्व दिशा में तुलसी की मंजरी किसी पवित्र स्थान पर रखें। ऐसा करने से आपके घर में धन का कभी आभाव नहीं रहेगा। साथ ही धन के मार्ग हमेशा खुले रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi 2023: कल पूजा के समय करें भगवान विष्णु के 108 नामों का मंत्र जाप, पूरी होगी मनचाही मुराद

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/जयोतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेंगी।