Tulsi Vivah 2023: तुलसी विवाह के दिन करें भगवान शालिग्राम और विष्णुप्रिय की आरती, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं
Tulsi Vivah 2023 कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के दिन मां तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ कराने का विधान है। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता और शालिग्राम जी की आरती विधि अनुसार करनी चाहिए जिससे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आइए पढ़ते हैं -
By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Thu, 23 Nov 2023 01:14 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Tulsi Vivah 2023: सनातन धर्म में तुलसी विवाह का खास महत्व है। यह पर्व कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को मनाया जाता है। इस साल यह पवित्र दिन 24 नवंबर को मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन मां तुलसी का विवाह भगवान विष्णु के स्वरूप शालिग्राम के साथ कराने का विधान है। ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है।
मान्यता है कि इस दिन तुलसी माता और शालिग्राम जी की आरती विधि अनुसार करनी चाहिए, जिससे सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
तुलसी माता की आरती
जय जय तुलसी मातासब जग की सुख दाता, वर दाता
जय जय तुलसी माता ।।
सब योगों के ऊपर, सब रोगों के ऊपररुज से रक्षा करके भव त्राताजय जय तुलसी माता।।बटु पुत्री हे श्यामा, सुर बल्ली हे ग्राम्याविष्णु प्रिये जो तुमको सेवे, सो नर तर जाताजय जय तुलसी माता ।।हरि के शीश विराजत, त्रिभुवन से हो वन्दितपतित जनो की तारिणी विख्याताजय जय तुलसी माता ।।लेकर जन्म विजन में, आई दिव्य भवन में
मानवलोक तुम्ही से सुख संपति पाताजय जय तुलसी माता ।।हरि को तुम अति प्यारी, श्यामवरण तुम्हारीप्रेम अजब हैं उनका तुमसे कैसा नाताजय जय तुलसी माता ।।