Move to Jagran APP

सावन में शनिवार को चढ़ाएं शिव पर यह पुष्‍प

सावन शुरू हो चुका है, इस माह में शिवजी की पूजा की जाती है। शिव की पूजा में कई फूल वर्जित होते हैं और कुछ फूल उन्‍हें बेहद प्रिय हैं। इन फूलों की दिनों के हिसाब से भी उपयोगिता होती है।

By molly.sethEdited By: Updated: Fri, 14 Jul 2017 03:30 PM (IST)
Hero Image
सावन में शनिवार को चढ़ाएं शिव पर यह पुष्‍प
वर्जित हैं ये फूल शिव पूजन में 

शिव जो को कनेर और कमल के अलावा लाल रंग के फूल नहीं अर्पित किए जाते हैं। इसके साथ ही भोलेनाथ पर केतकी और केवड़े के फूल चढ़ाने का भी निषेध किया गया है। शिव जी को तुलसी भी नहीं चढ़ाते हैं। उन्‍हें अकौड़े, बेलपत्र, धतूरे, भांग और विष्‍णुकांता चढ़ाने का महत्‍व है।  

शनिवार को चढ़ायें ये फूल 

इस बार सावन का पहला शनिवार पड़ेगा इस दिन शिव जी की पूजा का विशेष महत्‍व है। इस दिन शिव जी की पूजा में नीले रंग का फूल इस्‍तेमाल करना उत्‍तम रहता है। इसलिए अगर आप शनिवार को शिव की पूजा में विष्‍णुकांता का फूल प्रयोग करेंगे तो शिवजी अवश्‍य प्रसन्‍न होंगे।