Move to Jagran APP

Vaikuntha Chaturdashi 2023: कब है बैकुंठ चतुर्दशी ? यहां पढ़ें तिथि और महत्व

Vaikuntha Chaturdashi 2023 बैकुंठ चतुर्दशी के दिन भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा का विधान है। इस पवित्र दिन को शास्त्रों में बेहद शुभ माना गया है। यह उपवास कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता है। इस बार यह (Vaikuntha Chaturdashi) 25 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा। इस दिन को लेकर यहां कुछ नियम बताए गए हैं आइए जानते हैं-

By Vaishnavi DwivediEdited By: Vaishnavi DwivediUpdated: Fri, 24 Nov 2023 10:44 AM (IST)
Hero Image
Vaikuntha Chaturdashi 2023: बैकुंठ चतुर्दशी का महत्व

धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vaikuntha Chaturdashi 2023: सनातन धर्म में बैकुंठ चतुर्दशी को बेहद शुभ माना गया है। कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पहले यह चतुर्दशी मनाई जाती है। यह दिन पूरी तरह से भगवान विष्णु और भोलेनाथ की पूजा के लिए समर्पित है।इस पवित्र दिन को शास्त्रों में बेहद खास माना गया है। बैकुंठ चतुर्दशी कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है। इस बार यह 25 नवंबर 2023 को मनाई जाएगी।

बैकुंठ चतुर्दशी तिथि और समय

चतुर्दशी तिथि आरंभ - 25 नवंबर, 2023 - शाम 05:22 बजे

चतुर्दशी तिथि समापन - 26 नवंबर, 2023 - दोपहर 03:53 बजे

बैकुंठ चतुर्दशी निशिताकाल - रात्रि 11:08 बजे से 12:00 बजे तक

यह भी पढ़ें :  Shukra Pradosh Vrat 2023: विवाह संबंधी सभी समस्याएं होंगी दूर, शुक्र प्रदोष के दिन करें ये खास उपाय

शिव स्तुति

कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम् ।

सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे भबं भवानीसहितं नमामि ।।

भगवान विष्णु

ॐ ह्रीं कार्तविर्यार्जुनो नाम राजा बाहु सहस्त्रवान। यस्य स्मरेण मात्रेण ह्रतं नष्‍टं च लभ्यते।।

बैकुंठ चतुर्दशी का महत्व

बैकुंठ चतुर्दशी का सनातन धर्म में बहुत महत्व है। इस दिन भगवान शिव के साथ भगवान विष्णु की पूजा करना बेहद कल्याणकारी माना गया है। इसी शुभ दिन पर हरि-हर की आराधना के योग का अत्यधिक महत्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह वो दिन है, जब भगवान शिव ने इस ब्रह्मांड को संभालने का सारा प्रभार श्री हरि नारायण को सौंपा था।

यह भी पढ़ें : Shukra Pradosh Vrat 2023: आज है शुक्र प्रदोष व्रत , जानें इसका धार्मिक महत्व और पूजा मुहूर्त

डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'