Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या की रात को करें ये उपाय, पितरों को मिलेगी शांति
वैशाख माह में अमावस्या तिथि का अधिक महत्व है। वैशाख अमावस्या भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है। धार्मिक मान्यता के अनुसारभगवान विष्णु और पितरों की पूजा और गंगा स्नान-दान करने से साधक को जीवन में मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है और पितृ प्रसन्न होते हैं। अमावस्या की रात को किए जाने वाले उपाय इंसान के जीवन के लिए लाभकारी साबित होते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vaishakh Amavasya 2024 Ke Upay: अमावस्या तिथि का दिन सनातन धर्म में बहुत शुभ माना गया है। वैशाख माह में अमावस्या तिथि आज यानी 08 मई को है। यह तिथि भगवान विष्णु और पितरों को समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पितरों की पूजा करने से पितृ दोष से छुटकारा मिलता है। अमावस्या की रात को चंद्र देव के दर्शन न होने की वजह से नकारात्मकता सकारात्मकता पर हावी रहती है। ऐसे में कुछ उपायों को करने से नकारात्मक शक्तियों का जातक पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता। चलिए जानते हैं वैशाख अमावस्या की रात को किए जाने वाले उपायों के बारे में।
यह भी पढ़ें: Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर पूजा के समय करें इस चालीसा का पाठ, पितृ दोष से मिलेगी निजात
वैशाख अमावस्या के उपाय (Vaishakh Amavasya Ke Upay)
- वैशाख अमावस्या की रात को घर की छत पर दीपक जलाएं। इस उपाय को करने से जातक पर नकारात्मक शक्तियों का कोई असर नहीं पड़ेगा।
- वैशाख अमावस्या की रात को दाहिने हाथ में फिटकरी का एक टुकड़ा लें और इसे लेकर घर के सारे कमरों में घूमें। इसके बाद इसे काले कपड़े में बांधकर घर के मुख्य द्वार पर बांध दें। मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं होगा।
- मान्यता है कि भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त करने से मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में वैशाख अमावस्या के दिन पितरों की शांति या मुक्ति के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें। इससे भगवान प्रसन्न होते हैं और पितृ दोष से छुटकारा मिलता है।
पंचांग के अनुसार, वैशाख के माह कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि का प्रारंभ 07 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से होगी और इसका समापन 08 मई को सुबह 08 बजकर 51 मिनट पर होगा। ऐसे में वैशाख अमावस्या 08 मई को मनाई जाएगी।यह भी पढ़ें: Aaj ka Panchang 08 May 2024: वैशाख अमावस्या पर 'सौभाग्य योग' समेत बन रहे हैं ये 3 संयोग, पढ़ें दैनिक पंचांग
डिसक्लेमर: इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।