Vaishakh Amavasya 2024: वैशाख अमावस्या पर कर लें ये उपाय, पितृ दोष से लेकर आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा
हिंदू पंचांग के अनुसार प्रत्येक माह के कृष्ण पक्ष में अमावस्या आती है जिस दिन चंद्रमा पूरी तरह अदृश्य हो जाता है। इस तिथि को धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है। यह तिथि पितरों का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बेहद खास मानी जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय करके आप पितृ दोष से छुटकारा भी पा सकते हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vaishakh Amavasya 2024 Upay: इस बाद वैशाख अमावस्या 08 मई 2024, बुधवार के दिन पड़ रही है। ऐसे में आप इस दिन कुछ खास उपायों को करने से आप पितृ दोष से लेकर आर्थिक तंगी तक, जीवन की तमाम समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वैशाख अमावस्या के कुछ खास उपाय।
करें ये काम
वैशाख अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं और इसके बाद पीपल के पेड़ की 11 बार परिक्रमा करें। ऐसा करने से आपको शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है। इस उपाय को करने से आपको पितृ दोष से भी मुक्ति मिल सकती है।
पितृ होंगे प्रसन्न
मान्यताओं के अनुसार, दक्षिण दिशा को पितरों की दिशा माना गया है। ऐसे में वैशाख अमावस्या के दिन घर की दक्षिण दिशा में सरसों के तेल में एक मुट्ठी तिल भिगोकर रख दें। माना जाता है कि इस उपाय को करने से पितृ प्रसन्न होते हैं और आपको सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं।कर सकते हैं ये उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु की कृपा से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है। ऐसे में पितरों की मुक्ति या फिर उनकी शांति के लिए, वैशाख अमावस्या के दिन भगवान नारायण की पूजा करनी चाहिए। पूजा के पुण्य को अपने पितरों को समर्पित कर दें। ऐसा करने से भगावन नारायण प्रसन्न होते हैं और आपको पितृ दोष से मुक्ति मिल सकती है।
यह भी पढ़ें - Ganga Saptami 2024: कब मनाई जाएगी गंगा सप्तमी? जानिए सही डेट-शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
दूर होगी धन की समस्या
वैशाख अमावस्या के दिन एक लाल रंग के कपड़े में कपूर और अलसी के बीज बांधकर उसे कलावे से लपेट दे। इसके बाद इस पोटली को किसी पवित्र नदी के जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से आपकी धन संबंधी समस्याएं दूर होने लगती हैं।
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी