Move to Jagran APP

Vastu Tips: पर्स में रखें बस ये एक खास चीज, मां लक्ष्मी की कृपा से कभी नहीं होगी धन की कमी

Vastu Tips कुंडली से गुरु दोष दूर करने के लिए भगवान विष्णु को हल्दी की गांठ चढ़ाना शुभ माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार हल्दी की गांठ को पर्स में रखने से मां लक्ष्मी की असीम कृपा बनी रहती हैं।

By Shivani SinghEdited By: Shivani SinghUpdated: Wed, 28 Dec 2022 11:36 AM (IST)
Hero Image
Vastu Tips: पर्स में रखें बस ये एक खास चीज
नई दिल्ली, Vastu Tips For Money: मसालों के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली हल्दी का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है। मांगलिक और शुभ कामों में हल्दी का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व है। देवी-देवता को प्रसन्न करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल किया जाता है। वहीं वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में हल्दी की एक गांठ रखने से मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ कई तरह की समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में किस तरह रखें हल्दी और इसके फायदे।

वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी की गांठ का संबंध गुरु बृहस्पति ग्रह से है। ऐसे में हल्दी की गांठ का इस्तेमाल करके व्यक्ति मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के साथ जीवन के कई कष्टों से निजात पा सकता है।

पर्स में हल्दी की गांठ रखने के फायदे

  • वास्तु शास्त्र के अनुसार, हल्दी की गांठ पर्स में रखने से गुरु बृहस्पति की स्थिति कुंडली में अच्छी होती है।
  • लंबे समय से अटका हुआ पैसा वापस मिल जाता है।
  • पर्स में हल्दी की गांठ रखने से कुंडली में राहु और केतु दोष से काफी हद तक मुक्ति मिल जाती है।
  • पर्स में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और कभी भी पर्स में पैसे की कमी नहीं होती है।

पर्स में ऐसे रखें हल्दी की गांठ

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में हल्दी की गांठ रखने से मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है। ऐसे में एक पीले या फिर लाल रंग के कपड़े में हल्दी की छोटी सी गांठ लेकर बांध दें। इसके बाद मां लक्ष्मी को अर्पित करके विधिवत पूजा कर लें। फिर इसे अपनी पर्स में रख लें।

Pic Credit- Freepik

डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।