Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी के दिन न करें ये गलतियां, वरना जीवन में मिलेंगे बुरे परिणाम
सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी के दिन पूजा-व्रत करना बेहद फलदायी माना जाता है। हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार विनायक चतुर्थी पौष माह में 14 जनवरी 2024 को है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा-व्रत करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली।Vinayak Chaturthi 2024: विनायक चतुर्थी भगवान गणेश जी को समर्पित है। सनातन धर्म में विनायक चतुर्थी के दिन पूजा-व्रत करना बेहद फलदायी माना जाता है। हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस बार विनायक चतुर्थी पौष माह में 14 जनवरी 2024 को है। मान्यता है कि विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा-व्रत करने से साधक की मनचाही इच्छाएं पूरी होती हैं और उनके ऊपर सदैव गणपति बप्पा का आशीर्वाद बना रहता है। विनायक चतुर्थी के दिन कुछ गलतियां भूलकर भी नहीं करनी चाहिए, जिससे भगवान गणेश जी नाराज हो जाते हैं। चलिए जानते हैं विनायक चतुर्थी के अवसर पर कौन सी गलतियों को करने बचना चाहिए।
विनायक चतुर्थी में दिन न करें ये गलतियां
- पुराणों में अपने इष्ट देवी-देवता के सामने झुक्कर प्रणाम करने के बारे में बताया गया है। विनायक चतुर्थी के अवसर पर साधक को भगवान गणेश जी की पीठ के दर्शन नहीं करने चाहिए। ऐसा करना अशुभ होता है। अगर कभी भूल से भी भगवान गणेश जी के पीठ के दर्शन हो जाएं तो उनसे हाथ जोड़कर क्षमा मांगे। ऐसा करने से इसका प्रभाव खत्म होगा।
यह भी पढ़ें: Masik Shivratri 2024: मासिक शिवरात्रि के दिन करें रुद्राष्टकम् का पाठ, महादेव की बरसेगी कृपा
- विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी को टूटे हुए चावल का भोग नहीं लगाना चाहिए। कहा जाता है कि टूटे हुए चावल का भोग लगाने से घर में दरिद्रता आती है।
- विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी के भोग में तुलसी दल को शामिल न करें। क्योंकि ऐसा करने से गणपति बप्पा नाराज हो जाते हैं।
- विनायक चतुर्थी के अवसर पर किसी से वाद विवाद न करें।
- इसके अलावा विनायक चतुर्थी के दिन किसी का अपमान और अभद्र भाषा का प्रयोग न करें।
- इस दिन घर के मंदिर में अंधेरा न करें। क्योंकि ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
- विनायक चतुर्थी के दिन तामसिक भोजन का सेवन न करें। सात्विक भोजन खाना चाहिए।
Author- Kaushik Sharma
डिसक्लेमर: 'इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।'