Vinayak Chaturthi 2024: कब है विनायक चतुर्थी? ये है गणेश जी को प्रसन्न करने की बेहद सरल पूजा विधि
कार्तिक माह में विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024) का व्रत शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाएगा। इस दिन चंद्रमा को देखना अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चंद्र दर्शन करने से जातक को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वहीं गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना (Lord Ganesh Puja Vidhi) करना शुभ माना जाता है।
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। भगवान गणेश को चतुर्थी तिथि समर्पित है। इस दिन गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना और व्रत करने का विधान है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता है कि इस तिथि पर भगवान गणेश जी की विधिपूर्वक उपासना करने से जातक के जीवन में आ रहे संकट दूर होते हैं और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कार्तिक माह की विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024) डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।
विनायक चतुर्थी 2024 शुभ मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)
पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी की शुरुआत 04 नवंबर को रात 11 बजकर 24 मिनट पर हो रहा है। वहीं, इस तिथि का समापन 06 नवंबर को रात्रि 12 बजकर 16 मिनट पर हो रहा है। ऐसे में विनायक चतुर्थी 05 नवंबर को मनाई जाएगी।
सूर्योदय - सुबह 06 बजकर 36 मिनट पर
सूर्यास्त - शाम 05 बजकर 05 मिनट परचन्द्रोदय- सुबह 10 बजकर 06 मिनट पर
चंद्रास्त- रात 08 बजकर 09 मिनट परब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 52 मिनट से 05 बजकर 38 मिनट तकविजय मुहूर्त - दोपहर 01 बजकर 54 मिनट से 02 बजकर 35 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त - शाम 05 बजकर 33 मिनट से 05 बजकर 59 मिनट तकनिशिता मुहूर्त - रात्रि 11 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 31 मिनट तकयह भी पढ़ें: Vinayak Chaturthi पर करें भगवान गणेश के नामों का मंत्र जप, आर्थिक तंगी होगी दूर