Vishwakarma Puja 2024: भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय करें इस स्तोत्र का पाठ, आर्थिक तंगी से मिलेगी निजात
सनातन शास्त्रों में निहित है कि सूर्य देव के कन्या राशि में प्रवेश करने की तिथि पर कन्या संक्रांति (Vishwakarma Puja 2024) मनाई जाती है। कन्या संक्रांति के दिन शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा का अवतरण हुआ है। इस शुभ अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की विधि-विधान से पूजा की जाती है। भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से साधक को करियर और कारोबार में मनमुताबिक सफलता मिलती है।
By Pravin KumarEdited By: Pravin KumarUpdated: Tue, 17 Sep 2024 01:11 PM (IST)
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Vishwakarma Puja 2024: देशभर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। आज के दिन अनंत चतुर्दशी और भाद्रपद पूर्णिमा भी है। इस शुभ अवसर पर शिल्पकार विश्वकर्मा जी की भक्ति भाव से पूजा की रही है। सार्वजनिक स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर भगवान विश्वकर्मा की विशेष पूजा की जा रही है। धार्मिक मत है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। साथ ही करियर और कारोबार को नया आयाम मिलता है। इससे धन संबंधी परेशानी दूर हो जाती है। अगर आप भी आर्थिक तंगी से निजात पाना चाहते हैं, तो आज भगवान विश्वकर्मा की पूजा के समय मंगलकारी श्रीविश्वकर्मा अष्टकम और विश्वकर्मा स्तोत्र का पाठ अवश्य करें।
विश्वकर्मा स्तोत्र
आदिरूप नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं पितामह ।विराटाख्य नमस्तुभ्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥आकृतिकल्पनानाथस्त्रिनेत्री ज्ञाननायकः ।सर्वसिद्धिप्रदाता त्वं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥पुस्तकं ज्ञानसूत्रं च कम्बी सूत्रं कमण्डलुम् ।धृत्वा संमोहनं देव विश्वकर्मन्नमोनमः ॥विश्वात्मा भूतरूपेण नानाकष्टसंहारक ।तारकानादिसंहाराद्विश्वकर्मन्नमोनमः ॥
ब्रह्माण्डाखिलदेवानां स्थानं स्वर्भूतलं तलम् ।लीलया रचितं येन विश्वरूपाय ते नमः ॥विश्वव्यापिन्नमस्तुभ्यं त्र्यम्बकं हंसवाहनम् ।सर्वक्षेत्रनिवासाख्यं विश्वकर्मन्नमोनमः ॥निराभासाय नित्याय सत्यज्ञानान्तरात्मने ।विशुद्धाय विदूराय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥नमो वेदान्तवेद्याय वेदमूलनिवासिने ।नमो विविक्तचेष्टाय विश्वकर्मन्नमोनमः ॥यो नरः पठते नित्यं विश्वकर्माष्टकमिदम् ।
धनं धर्मं च पुत्रश्च लभेदान्ते परां गतिम् ॥