Move to Jagran APP

Weekly Vrat Tyohar 16 July To 21 July 2024: देवशयनी एकादशी से लेकर गुरु पूर्णिमा तक, पढ़िए व्रत-त्योहार की सूची

पंचांग के अनुसार जुलाई का तीसरा सप्ताह बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह देवशयनी एकादशी (Devshayani Ekadashi 2024)मनाई जाएगी। धार्मिक मत है कि इस दिन से भगवान विष्णु क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं और कार्तिक माह में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी पर जागृत होते हैं। साथ ही इस सप्ताह गुरु पूर्णिमा का भी पर्व मनाया जाएगा।

By Kaushik Sharma Edited By: Kaushik Sharma Updated: Tue, 16 Jul 2024 11:18 AM (IST)
Hero Image
Weekly Vrat Tyohar 16 July To 21 July 2024: यहां देखें इस सप्ताह के व्रत और पर्व की लिस्ट
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Weekly Vrat Tyohar 16 July To 21 July 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, आषाढ़ का महीना चौथा माह होता है। इस महीने का तीसरा सप्ताह बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस सप्ताह में कई अहम त्योहार और व्रत पड़ रहे हैं। इस दौरान कर्क संक्रांति, देवशयनी एकादशी और गुरु पूर्णिमा जैसे कई अहम पर्व हैं। इसके अलावा, कई अन्य प्रमुख पर्व मनाए जाएंगे। ऐसे में आइए जानते हैं इस सप्ताह में पड़ने वाले सभी व्रत और त्योहारों के बारे।

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर करें इस कथा का पाठ, पापों से मिलेगी मुक्ति

कब है कर्क संक्रांति? (Kark Sankranti 2024 Date and Time)

पंचांग के अनुसार, भगवान सूर्य 16 जुलाई को प्रात: 11 बजकर 29 मिनट पर मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। कर्क राशि में प्रवेश के समय 19 जुलाई को पुष्य नक्षत्र, 2 अगस्त को अश्लेषा नक्षत्र और 16 अगस्त को मघा नक्षत्र में गोचर करेंगे।

देवशयनी एकादशी डेट और शुभ मुहूर्त (Devshayani Ekadashi 2024 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 16 जुलाई 2024 को रात्रि 08 बजकर 33 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 17 जुलाई को रात 09 बजकर 02 मिनट पर होगा। ऐसे में देवशयनी एकादशी व्रत 17 जुलाई 2024 को किया जाएगा।

गुरु प्रदोष व्रत 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Guru Pradosh Vrat 2024 Date and Shubh Muhurat)

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि 18 जुलाई को संध्याकाल 08 बजकर 44 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन 19 जुलाई को संध्याकाल 07 बजकर 41 मिनट पर होगा। ऐसे में गुरु प्रदोष व्रत 18 जुलाई को किया जाएगा।  

जया पार्वती व्रत 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Jaya Parvati Vrat 2024 Date and Shubh Muhurat)

आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 18 जुलाई को रात्रि 08 बजकर 44 मिनट पर होगी। वहीं, इसका समापन 19 जुलाई को शाम 07 बजकर 41 मिनट पर होगा। इस साल जया पार्वती व्रत 19 जुलाई, 2024 शुक्रवार के दिन रखा जाएगा।

कोकिला व्रत 2024 डेट और शुभ मुहूर्त (Kokila Vrat 2024 Date and Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई को सुबह 05 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी। भगवान शिव की पूजा प्रदोष काल में करने का विधान है। इसके लिए 20 जुलाई को कोकिला व्रत रखा जाएगा।

गुरु पूर्णिमा डेट और शुभ मुहूर्त (Guru Purnima 2024 Date Shubh Muhurat)

पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 20 जुलाई दिन शनिवार को शाम 05 बजकर 59 मिनट पर शुरू होगी। वहीं, इस तिथि का समापन अगले दिन 21 जुलाई, 2024 को दोपहर 03 बजकर 46 मिनट पर होगी। ऐसे में गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Devshayani Ekadashi 2024: देवशयनी एकादशी पर पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप, आर्थिक तंगी से जरूर मिलेगी निजात

अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं। पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें। दैनिक जागरण तथा जागरण न्यू मीडिया अंधविश्वास के खिलाफ है।