Weekly Vrat Tyohar 19 To 25 December 2022: कब है सफला एकादशी, प्रदोष व्रत? जानिए इस सप्ताह के व्रत त्योहार
Weekly Vrat Tyohar 19 To 25 December 2022 दिसंबर माह का चौथे सप्ताह में सफला एकादशी के साथ कई व्रत त्योहार पड़ रहे हैं। इस सप्ताह ही क्रिसमस भी पड़ रहा है। जानिए इस सप्ताह पड़ने वाले व्रत त्योहारों के बारे में।
By Shivani SinghEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 08:00 AM (IST)
नई दिल्ली, Weekly Vrat Tyohar 19 To 25 December 2022: पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि के साथ दिसंबर माह के चौथे सप्ताह की शुरुआत हो रही है। दिसंबर माह का ये सप्ताह काफी खास है क्योंकि इस सप्ताह सफला एकादशी, प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि, तमिल हनुमान जयंती, पौष अमावस्या के साथ कई व्रत त्योहार पड़ रहे हैँ। जानिए दिसंबर माह के चौथे सप्ताह के व्रत त्योहार।
दिसंबर 2022 के चौथे सप्ताह के व्रत त्योहार
19 दिसंबर 2022, सोमवार- सफला एकादशी
पौष मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जानते हैं। भगवान विष्णु को समर्पित इस व्रत में पूजा करने से सभी फलों की प्राप्ति होती है। इस दिन श्री हरि की पूजा करने के साथ व्रत रखने का विधान है।
Saphala Ekadashi 2022: सफला एकादशी पर बन रहा है खास योग, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र
21 दिसंबर 2022, बुधवार- प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि
बुध प्रदोष व्रतसाल का आखिरी प्रदोष व्रत बुधवार को पड़ रहा है। बुधवार को पड़ने के कारण इसे बुध प्रदोष व्रत के नाम से जानते हैं। इस दिन भगवान शिव की विधिवत पूजा करने का विधान है। पौष मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। माना जाता है कि इस दिन व्रत रखने से सभी प्रकार के दोषों से मुक्ति मिल जाती है और हर संकट दूर हो जाते हैं।
पौष मासिक शिवरात्रिहर मास की चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। पौष मास के कृष्ण पक्ष क चतुर्थी तिथि को मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है। इस दिन भगवान शिव के साथ माता पार्वती की पूजा करने का विधान है। इस दिन दिनभर रखने के बाद निशिता काल में पूजा करने का विधान है। पंचांग के अनुसार, 21 दिसंबर को मासिक शिवरात्रि पूजा का समय रात 11 बजकर 52 मिनट से देर रात 12 बजकर 47 मिनट तक है।