Shukra Dev Pujan: धन और वैभव के लिए करें इस ग्रह को प्रसन्न, नहीं होगी जीवन में किसी चीज की कमी
शुक्रवार के दिन शुक्र ग्रह की पूजा का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि जो लोग इस विशेष दिन पर शुक्र देव की पूजा भाव के साथ करते हैं उन्हें धन- वैभव की प्राप्ति होती है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन शुक्र स्तोत्र और शुक्र कवच का (Benefits Of Shukra Stotra And Kavach) पाठ करना भी शुभ माना गया है तो चलिए यहां पढ़ते हैं -
धर्म डेस्क, नई दिल्ली। Shukra Dev Pujan: शुक्रवार का दिन बेहद कल्याणकारी माना गया है। यह दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और शुक्र ग्रह की पूजा के लिए समर्पित है। ऐसा माना जाता है कि जो लोग इस विशेष दिन पर अपनी पवित्रता का ध्यान रखते हुए शुक्र देव और मां लक्ष्मी की पूजा करते हैं उन्हें धन और वैभव की प्राप्ति होती है। साथ ही घर से दरिद्रता समाप्त होती है। इसके अलावा शुक्रवार के दिन शुक्र स्तोत्र और शुक्र कवच (Benefits Of Shukra Stotra And Kavach) का पाठ भी बहुत लाभकारी माना जाता है, तो आइए यहां पढ़ते हैं -
''शुक्र कवच''
मृणालकुन्देन्दुषयोजसुप्रभं पीतांबरं प्रस्रुतमक्षमालिनम् ।समस्तशास्त्रार्थनिधिं महांतं ध्यायेत्कविं वांछितमर्थसिद्धये ॥ॐ शिरो मे भार्गवः पातु भालं पातु ग्रहाधिपः ।
नेत्रे दैत्यगुरुः पातु श्रोत्रे मे चन्दनदयुतिः ॥
पातु मे नासिकां काव्यो वदनं दैत्यवन्दितः ।जिह्वा मे चोशनाः पातु कंठं श्रीकंठभक्तिमान् ॥भुजौ तेजोनिधिः पातु कुक्षिं पातु मनोव्रजः ।नाभिं भृगुसुतः पातु मध्यं पातु महीप्रियः॥कटिं मे पातु विश्वात्मा ऊरु मे सुरपूजितः ।जानू जाड्यहरः पातु जंघे ज्ञानवतां वरः ॥गुल्फ़ौ गुणनिधिः पातु पातु पादौ वरांबरः ।सर्वाण्यङ्गानि मे पातु स्वर्णमालापरिष्कृतः ॥
य इदं कवचं दिव्यं पठति श्रद्धयान्वितः ।न तस्य जायते पीडा भार्गवस्य प्रसादतः ॥